एक्सप्लोरर
South Stars Faced Medical Issue: इन गंभीर बीमारियों जूझ रहे हैं ये साउथ स्टार्स, 'बाहुबली' एक्टर को तो एक आंख से नहीं आता नज़र!
South Stars Faced Medical Conditions: राणा दग्गुबाती ने खुलासा किया कि वो एक आंख से देख नहीं सकते, इसके अलावा भी उन्होंने अपनी बीमारी का बारे में बताया. कुछ और सितारे भी गंभीर बीमारी से लड़ चुके हैं.

साउथ स्टार्स फेस्ड मेडिकल कंडीशंस
1/6

रजनीकांत ब्रोंकाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से लंबे वक्त तक जूझते रहे, जिसकी वजह से थलाइवा को आईसीयू तक में एडमिट होना पड़ा था.
2/6

श्रुति हासन को पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम हो चुका है. ये बीमारी हार्मोनल डिसऑर्डर से जुड़ी है.
3/6

राणा दग्गुबाती को एक आंख से दिखाई नहीं देता है. इसके अलावा भी को गंभीर बीमारी का शिकार हो चुके हैं. यही नहीं, राणा दग्गुबाती ब्लड प्रेशर, किडनी फेलियर और हार्ट प्रॉब्लम्स जैसी समस्याओं से जूझ चुके हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि डॉक्टर्स ने उन्हें हैमरेज का 70 फीसदी चांस बताया था. जबकि, उन्हें मौत का खतरा 30 प्रतिशत तक बता दिया था.
4/6

इलियाना डिक्रूज ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि वो 'बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर की शिकार रही हैं. इसमें उन्हें सुसाइड थॉट्स आते थे. हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं.
5/6

साउथ एक्ट्रेस पूनम कौर को फाइब्रोमायल्जिया नाम की बीमारी हो गई थी. इस बीमारी में थकान, नींद, याददाश्त और मिजाज के साथ-साथ शरीर में काफी दर्द बना रहता है.
6/6

सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मायोसाइटिस बीमारी का खुलासा किया था. ये एक रेयर बीमारी है. फिलहाल एक्ट्रेस इस बीमारी से ऊबर रही हैं.
Published at : 17 Mar 2023 05:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
