Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गरीबी में बीता बचपन, पाई-पाई को थी मोहताज, आज एक फिल्म के करोड़ों वसूली है ये एक्ट्रेस
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना हैं. रश्मिका का फिल्मी परिवार से कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन वे अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर आज देश की लीडिंग एक्ट्रेस में शामिल हैं. रश्मिका के इंस्टाग्राम पर 42.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले फिल्म सितारों में से एक है.अदाकारा अपने फैशन के लिए भी युवाओं के बीच फेमस हैं. हालांकि इस एक्ट्रेस ने कभी काफी तंगहाली में बचपन गुजारा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरश्मिका ने 2016 में फिल्म ‘किरिक’ पार्टी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्देशन कंतारा अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने किया था और यह आज भी कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. रश्मिका ने छठे SIIMA अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (कन्नड़) का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.
रश्मिका मंदाना ने कई फिल्मों में काम किया है और उन्होंने साबित कर दिया है कि वे एक्टिंग की माहिर खिलाड़ी हैं. उनकी कुछ सबसे यादगार फिल्मों में ‘चमक’, ‘गीता गोविंदम’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘यजमाना’, ‘सरिलेरु नीकेवरु’, ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्में शामिल हैं. रश्मिका की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें फोर्ब्स इंडिया 2024 की 30 अंडर 30 की लिस्ट में भी शामिल किया गया था. पिछले साल रश्मिका की बॉलीवुड फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म में रश्मिका ने रणबीर कपूर संग स्क्रीन शेयर की थी.
रश्मिका मंदाना अब साउथ ही नहीं बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार हैं. हालांकि उन्होंने काफी मुश्किल बचपन बिताया है. उनके माता-पिता की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं थी. एक बार, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक पुराने इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने बचपन के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह अपनी सफलता को कभी हल्के में नहीं लेती, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता को घर का किराया चुकाने के लिए संघर्ष करते देखा है.
इतना ही नहीं, रश्मिका ने यह भी कहा था कि उन्होंने छोटी उम्र से ही आर्थिक तंगी देखी है, यही वजह है कि वह पैसे भी बहुत सोच-समझकर खर्च करती हैं.
रश्मिका मंदाना ने ये भी बताया था कि भले ही उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन उनके माता-पिता ने कभी भी उन्हें किसी भी चीज़ के लिए 'ना' नहीं कहा. हालांकि, वह इतनी अपने परिवार की स्थिति को समझती थी और इसलिए उन्होंने अपने पैरेंट्स से कभी कुछ नहीं मांगा. रश्मिका ने ये भी बताया कि बचपन में उनके माता-पिता उनके लिए खिलौने खरीदने में भी असमर्थ थे और यही यादें उन्हें जमीन से जोड़े रखती हैं.
तंगी में बचपन गुजारने वाली रश्मिका की किस्मत बदलते भी देर नहीं लगी आज वे करोड़ों की मालकिन हैं. फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट 2024 के अनुसार, रश्मिका मंदाना की कुल नेटवर्थ लगभग 66 करोड़ रुपये है. एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इनके अलावा, वह बहुत सारे ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं और एड्स और इवेंट्स से बहुत सारा पैसा कमाती हैं.
रश्मिका के पास बेंगलुरु में एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, रश्मिका मंदाना के पास गोवा, कूर्ग और हैदराबाद में भी कईं प्रॉपर्टी हैं.
खूबसूरत एक्ट्रेस महंगी कारों की भी शौकीन है. उनके लग्जरी कार कलेक्शन में ऑडी क्यू3 (40 लाख रुपये), रेंज रोवर स्पोर्ट (1.64 करोड़ रुपये), मर्सिडीज बेंज सी-क्लास (50 लाख रुपये), टोयोटा इनोवा (19 लाख रुपये) और हुंडई क्रेटा (11 लाख रु.) शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -