Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बेटी कहकर बुलाता था, फिर मीटिंग में...', यौन उत्पीड़न को लेकर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'दरवाजा बंद था'
ANI को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मुश्किल भरे दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि सिद्दीकी ने शुरुआत में उन्हें फेक (ऐसा प्रतीत हुआ) अकाउंट से सोशल मीडिया पर अप्रोच किया था. उस वक्त वो स्कूल में थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने दावा किया, '12वीं में मैं एक्टर सिद्दीकी के संपर्क में आई थी. वो मुझे एक अकाउंट से मैसेज करते थे जो कि फेक लगता था. वो मुझसे 2 साल तक संपर्क में रहे और वो मुझे बेटी कहकर बुलाते थे.'
आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्हें पता चल गया था कि मैं एक्टिंग में इंटरेस्टेड हूं. वो एक क्रिमिनल है और सबकुछ उसी ने प्लान किया होगा.' एक्ट्रेस ने कहा कि सिद्दीकी के प्रोफेशनल बिहेवियर ने डिस्टर्बिंग टर्न ले लिया था.
रेवती ने कहा कि फिल्म के मौके के बहाने एक मीटिंग में सिद्दीकी का बिहेवियर कथित तौर पर सेक्सुअली एग्रेसिव हो गया था. उन्होंने कहा, 'शुरू में सब प्रोफेशनल लग रहा था. थोड़ी चर्चा के बाद ये बातचीत सेक्सुअल में बदल गई. और समय के साथ मुझे समझ आया कि ये एक जाल था. दरवाजा बंद था...मैं हेल्पलेस थी और मैं डर गई थी.'
एक्ट्रेस ने आगे डिटेल में बताते हुए कहा, 'मैंने मदद मांगी थी, लेकिन कोई सपोर्ट नहीं मिला. कोई वहां नहीं था. मेरी मदद के लिए वहां कोई नहीं था. ऐसा नहीं है कि मैंने इसके खिलाफ कानूनी रूप से कदम नहीं उठाया. एक बार मैंने कानूनी रूप से कदम उठाया था. लेकिन मैं ये दोबारा नहीं कर सकती.'
रेवती ने कहा- अगर आप ये आश्वासन दें कि वो हमें सिक्योरिटी देंगे और हमें अपने सपनों की कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी तो हम आगे आ सकते हैं. मैं सबूतों के साथ आगे आने के लिए तैयार हूं. उसने मुझे मैसेंजर और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे थे. लेकिन क्या हमारे पास सिक्योरिटी है? मैं अभी भी अपने करियर को ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -