एक्सप्लोरर
बहुत कम था बजट तो मजबूरी में बन गया हीरो, 16 करोड़ में बनाई फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले 400 करोड़
Rishab Shetty Kantara: साल 2022 में रिलीज हुई सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. आज हम आपको इस मूवी से जुड़ी दिलचस्प बात बताते हैं.

फिल्म में हीरो बन रच दिया इतिहास
1/7

'कांतारा' फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड भूमिका निभाई थी. उन्होंने फिल्म की कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया था. कमाल की बात है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
2/7

इस फिल्म में हीरो का रोल ऋषभ शेट्टी नहीं करना चाहते थे. उन्होंने मजबूरी में लीड रोल प्ले किया था क्योंकि फिल्म का बजट बहुत कम था. हालांकि, 'कांतारा' फिल्म की कामयाबी ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया है.
3/7

ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' की मेकिंग से पहले बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था क्योंकि फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह किसी हीरो को कास्ट कर पाते. ऐसे में उन्होंने खुद फिल्म में मेन लीड निभाने का फैसला किया था.
4/7

एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ शेट्टी ने बताया कि, 'मैं दूसरे काम करके पैसे जुटाता था और फिल्में बनाता था. लेकिन हमें कोई खास सफलता नहीं मिल रही थी. मैंने अपने दोस्त के साथ कंतारा बनाने का फैसला किया मगर हमारे पास बजट नहीं था.'
5/7

उन्होंने आगे कहा, 'हमने बहुत कड़ी मेहनत की और कुछ पैसे जुटाए. हीरो को कास्ट करने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए मैंने और मेरे दोस्त ने खुद ही पैसों का इंतजाम करने का फैसला किया.' रिलीज के बाद 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. जब फिल्म को पॉपुलैरिटी मिलने लगी तो इसे हिंदी में डब करके रिलीज किया गया तो फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की.
6/7

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा' को सिर्फ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. भारत में फिल्म में 309 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और दुनियाभर में फिल्म की कमाई 407.82 करोड़ रुपये हुई थी.
7/7

'कांतारा' की सक्सेस के बाद अब ऋषभ शेट्टी इसका प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस मूवी का बजट 100 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है.
Published at : 07 Dec 2023 02:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion