200 या 500 नहीं 77 हजार करोड़ रुपए की वारिस हैं साउथ सुपरस्टार राम चरण की वाइफ, खूबसूरती में देती हैं हीरोइन्स को टक्कर
रामचरण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार होने के साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करते हैं. रामचरण की RRR को वर्ल्डवाइड फेम मिला था. इसके अलावा भी वो मगाधीरा और रंगस्थलम जैसी बंपर हिट्स दे चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी भले ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ीं स्टार नहीं हैं लेकिन उनका जलवा किसी स्टार से कम भी नहीं है. उपासना एक सुपर बिजनेस वूमन हैं और देश की दिग्गज फार्मा एंड हेल्थकेयर कंपनी में निर्णायक पद संभालती हैं.
कमाई के मामले में भी उपासना अपने पति को अच्छी खासी टक्कर देती हैं. उपासना 77 हजार करोड़ रुपये के मेगा बिजनेस एंपायर की उत्तराधिकारी हैं. उपासना की मां शोभना कामिनेनी अपोलो हेल्थकेयर की मुखिया हैं.
उपासना ना सिर्फ अपने परिवार का बखूबी ख्याल रखती हैं बल्कि अपनी कारपोरेट लाइफ को भी वैसी ही खूबसूरती के साथ मैनेज कर रही हैं.
उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स में सीएसआर विंग की वाइस चेयरपर्सन हैं. साथ ही उपासना एफएचपीएल में मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी संभालती हैं.
उपासना और रामचरण की नेटवर्थ की बात करें तो ये करीब 2500 करोड़ रुपये के आसपास है. इसमें रामचरण करीब 1370 करोड़ रुपये के मालिक हैं तो वहीं उपासना की कमाई भी करीब 1130 करोड़ रुपये के आसपास है.
उपासना की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने लंदन के रीजेंट्स यूनिवर्सिटी और हॉवर्ड्स बिजनेस स्कूल से भी अपनी स्टडीज पूरी की हैं. भारत में सबसे अमीर कपल्स में शुमार रामचरण और उपासना हैदराबाद के जुबिली हिल्स इलाके में एक शानदार बंगले में परिवार के साथ रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -