पहली शादी टूटने पर इस एक्ट्रेस को आता था मरने का ख्याल, मुश्किल हालातों से खुद को किया इस तरह बाहर, जानें कौन हैं वो
28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में सामंथा प्रभु का जन्म हुआ. इनकी मां तेलुगू और पिता मलयाली हैं. इनकी परवरिश दो बड़े भाईयों जोनथ और डेविड के साथ चेन्नई में हुई. सामंथा ने बी.कॉम से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामंथा ने यंग एज में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. सामंथा ने मॉडल के तौर पर नायडू हॉल में काम करना शुरू कर दिया था. जिनको पहली बार फिल्ममेकर रवि वर्मन ने नोटिस किया था. साल 2010 में सामंथा ने तेलुगू फिल्म ये माया चेसव से अपना डेब्यू किया था.
साल 2017 में सामंथा ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी की थी. लेकिन आपसी सहमती से दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था. उनके रिश्ते के टूटने की कोई बड़ी वजह नहीं बताई. लेकिन इस शादी के टूटने का असर एक्ट्रेस पर पड़ा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद सामंथा को मायोसिटिस (Myositis) नाम की बीमारी हो गई थी. जिससे सामंथा काफी परेशान रहीं. एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि तलाक के बाद मूवऑन करने के लिए उन्होंने कई जतन किए लेकिन तभी उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला.
लोगों के बीच जागरुकता के लिए सामंथा ने पॉडकास्ट में उस बीमारी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वो बहुत ही डरावने अनुभव से बाहर आईं. इस बीमारी का कुछ फेस अभी भी बाकी है लेकिन अब उसे हैंडल कैसे करना है ये उन्हें आता है.
एक्ट्रेस ने बताया कि मायोसिटिस डायग्नोसिस के कारण उन्हें बहुत दर्द भी होता था लेकिन वो फिटनेस रुटीन को जरूर फॉलो करती थीं. एक साल तक उन्होंने बिल्कुल भी काम नहीं किया है. लेकिन फिर फिल्म कुशी से उन्होंने वापसी की थी लेकिन अभी भी वो फिल्मों से दूर हैं.
सामंथा ने बताया था कि वो एक्टिंग से ब्रेक नहीं लेना चाहती थीं लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करतीं तो मेंटली और डिस्टर्ब हो जातीं. साल 2022 में एक्ट्रेस को रोशिनी ट्रस्ट और डाटला फाउंडेशन की तरफ से मेंटल हेल्थ की एक सर्विस के लॉन्च पर बुलाया गया था. उसी समय सामंथा ने अपनी मेंटल हेल्थ पर बात की थी.
सामंथा ने कहा था, 'जब मेंटल अस्वस्थ महसूस करें तो मदद मांगने में कभी हिचकिचाएं नहीं. मेरी हालत भी खराब थी. मैं काउंसलर के बास गई, दोस्तों को बताया और सभी ने मेरी बहुत मदद की.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मेंटल हेल्थ खराब रहने के दौरान उन्हें मरने के भी ख्याल आते थे लेकिन वो उन सभी विकारों से बाहर आईं.
एक्ट्रेस आज अपना इलाज करवा रही हैं और दूसरों को भी सचेत कर रही हैं. एक्ट्रेस मेंटली हेल्दी रहने के लिए मेडीटेशन करती हैं, योगा करती हैं, डाइट फॉलो करती हैं और ज्यादा टेंशन नहीं लेती हैं. यही बात वो अपने फैंस से भी कहती हैं कि ज्यादा परेशानी है तो खुद को मेडिटेड करो और खुश रहो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -