'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' ही नहीं, ये साउथ फिल्में भी हुईं दिवाली पर रिलीज, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल
1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की ओपनिंग की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया' 3 भी 'सिंघम अगेन' के साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है.
शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 21.4 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने कुल 19.25 करोड़ रुपए कमाए, इस तरह 'अमरन' के दो दिनों का कुल कलेक्शन 40.65 करोड़ रुपए रहा.
जयम रवि, प्रियंका अरुलमोहन, भूमिका चावला और नटराजन सुब्रमण्यम स्टारर फिल्म 'ब्रदर' भी 31 अक्टूबर को ही पर्दे पर आई थी. फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ और दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपए कमाए. यानी फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन कुल 4.75 करोड़ रुपए है.
31 अक्टूबर को रिलीज हुई 'ब्लडी बेगर' ने पहले दिन 2.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 1.80 करोड़ कमाए हैं.
दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' को दर्शकों का ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिल रही है. फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -