साउथ एक्टर Sharwanand ने रिसेप्शन में पहना टक्सीडो, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर शारवानंद की शादी हो चुकी है. इसके साथ ही एक्टर ने अपने सभी गेस्ट को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी दी. अपनी इस रिसेप्शन पार्टी में एक्टर ने जो टक्सीडो पहना, वह चर्चा का टॉपिक बना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें तेलुगु एक्टर शारवानंद की शादी उनकी मोहब्बत रक्षिता रेड्डी से 3 जून को हुई. यह शादी जयपुर के लीला पैलेस में एक ग्रैंड वेडिंग के तौर पर हुई. इसके बाद 9 जून को एक वेडिंग रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें कई बड़े सितारे मौजूद रहे.
वहीं शारवानंद ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में क्रीम कलर का टक्सिडो पहना था, जिसमें वह बहुत स्मार्ट लग रहे थे. साथ में उनकी पत्नी ने भी ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शारवानंद ने रिसेप्शन में जो टक्सीडो पहना, उसकी कीमत करीब 3.31 लाख रुपये बताई जा रही है.. इन दोनों की ग्रैंड शादी में राम चरण, निर्माता वामसी, विक्रम, अदिति राव हैदरी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं, रिसेप्शन के मौके पर सुपरस्टारर चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और मोहनलाल जैसे सेलेब्स शामिल हुए.
शारवानंद और रक्षिता रेड्डी की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ पूरी हुई, जिसे पेलिकोडुकु कहले हैं. साउथ एक्टर की दुल्हन ने भी साउथ इंडियन ब्राइडल लुक ही कैरी किया था. वहीं, अपनी शादी पर एक्टर ने शेरवानी पहनी थी. साथ में शेरवानी के मैचिंग का दुपट्टा और दूल्हे वाली पगड़ी पहनी थी.
शारवानंद और रक्षिता रेड्डी की जोड़ी बेहद कमाल लग रही है. इस जोड़े को इनके चाहने वालों का खूब प्यार भी मिल रहा है. साथ ही, सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -