Happy Birthday Allu Arjun: करोड़ों का है बंगला, लग्जरी है वैनिटी वैन, ऐसी शाही जिंदगी जीता है साउथ का ये सुपरस्टार, जानें नेटवर्थ
8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में एक तेलुगु फैमिली में अल्लू अर्जुन का जन्म हुआ. इनके पिता अल्लू अरविंद फिल्म प्रोड्यूसर हैं. इनके दादा जी अल्लू रामालिंगा साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अल्लू अर्जुन का फैमिली बैकग्राउंड फिल्म लाइन से ताल्लुक रखता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअल्लू अर्जुन ने साल 2001 में आई फिल्म डैडी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अल्लू ने बैक टू बैक कई फिल्में दीं जिनमें से कुछ के तो चर्चे तो हमेशा होते हैं. अल्लू साउथ के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो हिट फिल्मों की गारंटी देता है.
अल्लू अर्जन की फिल्म पुष्पा: द राइज (2021) में आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब इसका दूसरा पार्ट 'पुष्पा: द रूल' इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. 'पुष्पा 2' का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद से अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. वहीं फिल्म पुष्पा 2 के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये फीस ली है, ऐसी खबरें खूब सामने आ रही हैं. जीक्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति 50 मिलियन यानी 460 करोड़ के आस-पास है.
उसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अल्लू अर्जुन की सालाना आय 90 करोड़ रुपये है. अल्लू फिल्मों के अलावा अपने प्रोडक्शन, विज्ञापन और ब्रांड्स के जरिए कमाई करते हैं. कुछ समय पहले अल्लू ने अपनी आलीशान वैनिटी वैन की फोटो शेयर की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के पास 7 से 8 करोड़ की कीमत की वैनिटी वैन है, 100 करोड़ का बंगला है, मुंबई में दो लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं और उन्होंने कई दूसरी प्रॉपर्टीज में करोड़ों रुपये इनवेस्ट किया है.
अल्लू अर्जुन अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्मों में भी जब खुद काम करते हैं तो भी फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी में उनकी वाइफ के भी शेयर्स हैं और वो भी इसका जरूरी हिस्सा हैं.
अल्लू अर्जुन के पास कई लग्जरी कारें हैं. जिसमें रेंज रोवर वोग, हमर एच2, वोल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सीलेंस, मर्सडीज जीएलई 350डी, जगुआर एक्सजेएल और बीएमडब्यू एक्स6 एम स्पोर्ट जैसी कारें लिस्टेड हैं.
अल्लू अर्जुन ने साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से लव मैरिज की थी. अल्लू दो बच्चों के पिता हैं. अल्लू और स्नेहा के बच्चों का नाम अल्लू अयान और अल्लू अरहा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -