अल्लू अर्जुन या जूनियर एनटीआर? साउथ में कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस, यहां देख लें पूरी लिस्ट
सुपरस्टार रजनीकांत साउथ इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. उनकी फीस 100 करोड़ के आस-पास तो है ही लेकिन प्रॉफिट प्रोजेक्ट पर डिपेंड करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत किसी भी फिल्म में काम करते हैं तो 15 से 25 प्रतिशत प्रॉफिट उनका होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीएनए के मुताबिक, साउथ के पॉपुलर एक्टर चिरंजीवी एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं. वहीं इनके बेटे राम चरण 80 से 100 करोड़ रुपए फीस लेते हैं.
थलापति विजय साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय फिल्म के बजट के हिसाब से फीस चार्ज करते हैं. फिर भी किसी फिल्म में 100 करोड़ से कम फीस नहीं लेते हैं.
विजय देवरकोंडा तेलुगु सिनेमा एक्टर हैं लेकिन इन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
तेलुगु एक्टर महेश बाबू ने तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. महेश बाबू को हिंदी भाषा के दर्शक भी खूब पसंद करते हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू एक फिल्म के लिए 80 से 100 करोड़ रुपए फीस लेते हैं.
साउथ सुपरस्टार की 'केजीएफ' के दोनों पार्ट्स ने हजार-हजार करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद इनकी फीस बढ़ गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश एक फिल्म का 120 से 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
तेलुगु एक्टर प्रभास को हिंदी भाषा के लोग खूब पसंद करते हैं. इनकी फिल्में नॉर्थ में भी काफी पसंद की जाती हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास एक फीस का 150 से 200 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन जो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन एक फिल्म का 100 से 120 करोड़ रुपए फीस लेते हैं.
तमिल और तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्मों का लोगों को इंतजार रहता है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन एक फिल्म का 100 से 130 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा एक्टर हैं. जबकि इन्होंने दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. इन्हें तेलुगु सिनेमा का 'यंग टाइगर' भी कहते हैं. इनका असली नाम नंदपुरी तारक रामा राव है. डीएनए के मुताबिक, जूनियर एनटीआर 100 से 150 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -