एक्सप्लोरर
कभी लड़ते थे कुश्ती फिर मिला एक्टिंग का मौका, आज बुर्ज खलीफा में है साउथ के इस सुपरस्टार का घर
South Cinema: क्या आप जानते हैं कि साउथ इंडस्ट्री में एक ऐसे सुपरस्टार हैं. जिनका बुर्ज खलीफा में अपना एक खूबसूरत घर है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं कि हम बताते हैं आपको कौन हैं वो स्टार....
![South Cinema: क्या आप जानते हैं कि साउथ इंडस्ट्री में एक ऐसे सुपरस्टार हैं. जिनका बुर्ज खलीफा में अपना एक खूबसूरत घर है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं कि हम बताते हैं आपको कौन हैं वो स्टार....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/9d374a900dd27a2facca4888709af2231689761129189276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुर्ज खलीफा में है मोहनलाल का घर
1/6
![आज के दौर में दर्शक सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों को भी काफी पसंद करने लगे हैं. यही वजह है कि आज साउथ स्टार्स की फैन फॉलोइंग देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी तगड़ी हो गई है. ऐसे में हम आपको इंडस्ट्री के उस स्टार से मिलवा रहे हैं जो कभी कुश्ती लड़ते थे लेकिन आज एक्टिंग के बेताज बादशाह हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/75279c301c6fb079a2bc4d6b2959552d4d890.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज के दौर में दर्शक सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों को भी काफी पसंद करने लगे हैं. यही वजह है कि आज साउथ स्टार्स की फैन फॉलोइंग देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी तगड़ी हो गई है. ऐसे में हम आपको इंडस्ट्री के उस स्टार से मिलवा रहे हैं जो कभी कुश्ती लड़ते थे लेकिन आज एक्टिंग के बेताज बादशाह हैं.
2/6
![दरअसल हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार मोहनलाल की. जिनका साउथ में काफी तगड़ा दबदबा है. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले मोहनलाल कुश्ती खेला करते थे. उन्होंने साल 1977-78 में उन्होंने केरल की कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और उसे जीता भी था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bdb92e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार मोहनलाल की. जिनका साउथ में काफी तगड़ा दबदबा है. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले मोहनलाल कुश्ती खेला करते थे. उन्होंने साल 1977-78 में उन्होंने केरल की कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और उसे जीता भी था.
3/6
![लेकिन फिर मोहनलाल की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वो कुश्ती के अखाड़े से सीधा फिल्मों के सेट पर पहुंच गए. यहां भी मोहनलाल ने खूब शोहरत हासिल की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9b1aa0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन फिर मोहनलाल की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वो कुश्ती के अखाड़े से सीधा फिल्मों के सेट पर पहुंच गए. यहां भी मोहनलाल ने खूब शोहरत हासिल की.
4/6
![उनकी पहली फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ थी. इस फिल्म ने एक्टर को रातोंरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef4e082.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उनकी पहली फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ थी. इस फिल्म ने एक्टर को रातोंरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
5/6
![एक्टर अपने करियर में अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. कहते हैं कि बॉलीवुड में जैसा स्टारडम अमिताभ बच्चन ने हासिल किया है. वैसा ही रुतबा साउत में मोहनलाल का.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/032b2cc936860b03048302d991c3498f10965.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर अपने करियर में अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. कहते हैं कि बॉलीवुड में जैसा स्टारडम अमिताभ बच्चन ने हासिल किया है. वैसा ही रुतबा साउत में मोहनलाल का.
6/6
![यही वजह है कि आज एक्टर के पास करीब 376 करोड़ रुपए की संपत्ति है. साथ ही उनका दुबई की फेमस बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के 29वें फ्लोर पर एक शानदार फ्लैट भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56600532b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही वजह है कि आज एक्टर के पास करीब 376 करोड़ रुपए की संपत्ति है. साथ ही उनका दुबई की फेमस बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के 29वें फ्लोर पर एक शानदार फ्लैट भी है.
Published at : 19 Jul 2023 04:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion