'श्रीराम' का परम भक्त है ये साउथ सुपरस्टार, पर्दे पर निभाए कई किरदार, बॉक्स ऑफिस पर देता है ताबड़तोड़ फिल्में, पहचाना क्या?
बात कर रहे हैं 27 मार्च 1985 को चेन्नई में जन्में राम चरण की मां सुलेखा और पिता चिरंजीवी हैं. चिरंजीवी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. राम चरण तेलुगू फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम चरण के दादा अल्लू रामालिंगाह साउथ के कॉमेडी एक्टर हुआ करते थे. राम चरण ने चेन्नई के ही स्कूल से पढ़ाई की लेकिन हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया. वहीं मुंबई में राम चरण किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल भी गए.
राम चरण के चाचा पवन कल्याण भी साउथ के सुपरस्टार हैं. चिरंजीवी और पवन कल्याण सगे भाई हैं. वहीं राम चरण अपने चाचा को बहुत सम्मान देते हैं, उन्हें गुरू बुलाते हैं. राम चरण और पवन कल्याण की बॉन्डिंग बेस्ट है.
राम चरण ने साल 2007 में 'चिरुथा' फिल्म से डेब्यू किया थे. लेकिन इन्हें पहचान साल 2009 में आई फिल्म मगधीरा से मिली. इसमें राम चरण के डबल रोल ने धमाल मचा दिया था और साउथ में एक नये हीरो की एंट्री धांसू तरीके से हो चुकी थी.
वैसे तो राम चरण ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में कई सफल फिल्में दी हैं लेकिन उन्हें दुनियाभर में पहचान साल 2019 के बाद मिली. फिल्म आरआरआर ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था बल्कि इसके एक गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर भी जीता.
इस फिल्म में राम चरण अंग्रेजों से बदला लेने के लिए अंग्रेजों की ही फौज को ज्वाइन करते हैं. फिल्म दिल को छू जाने वाली थी और फिल्म के एक सीन में वो 'श्रीराम' का रोल प्ले किये थे. राम चरण ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वो भगवान राम के परम भक्त हैं.
22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन था तो राम चरण अपनी पत्नी, पिता और मां के साथ अयोध्या पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण जब भी कोई मन्नत मांगते हैं तो कुछ दिन नंगे पांव चलते हैं, जैसा की कई बार मीडिया ने ऑब्जर्व भी किया है.
राम चरण ने साल 2012 में उपासना कामिनेनी के साथ शादी की थी. जिनसे उन्हें एक बेटी है जिसका नाम Klin Kaara है. उपासना लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -