एक्सप्लोरर
Telugu Movies on OTT: ये तेलुगु मूवीज मई में ओटीटी पर हो रही हैं रिलीज, जानें कहां और कब देख पाएंगे
Telugu Movies on OTT: साउथ फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के लिए मई का महीना काफी खास होने वाला है. दरअसल इस महीने साउथ की कई फिल्में तेलुगु भाषा में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं.

मई के महीने में एक से बढ़कर एक साउथ फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं. इनमें से कई फिल्में दर्शकों की विश लिस्ट का हिस्सा होंगा जो इसी महीने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली हैं.
1/7

यशस्वी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिद्धार्थ रॉय' एक तेलुगु फिल्म है जो इसी साल फरवरी में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. दीपक सरोज और तन्वी नेगी स्टारर ये फिल्म अब 3 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर दस्तक देगी.
2/7

'हैप्पी एंडिंग' हर्ष नाम के एक लड़के की कहानी है जिसे बचपन में एक धर्मगुरु ने श्राप दिया था कि वह जिसके भी करीब जाए या उसके बारे में सोचे वह मर जाए. कौशिक भीमिदी के डायरेक्शन और यश पुरी स्टारर ये तेलुगु फिल्म 3 मई, 2024 से अहा पर स्ट्रीम होगी।
3/7

कीर्ति सुरेश की फिल्म 'रिवॉल्वर रीटा' एक तेलुगु फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बनी हुई है.
4/7

'प्रणय विलासम' फिल्म पिछले साल 24 फरवरी को रिलीज हुई थी. ममिता बैजू, अर्जुन अशोकन और अनास्वरा राजन स्टारर ये मलयालम फिल्म अब तेलुगु भाषा में ओटीटी पर रिलीज हुई है. 'प्रणय विलासम' को निखिल मुरली ने डायरेक्ट किया है और ये ईटीवी विन पर 2 मई से स्ट्रीम हो रही है.
5/7

विक्रम प्रभु स्टारर 'असुर गुरु' एक तमिल फिल्म हैं जो मार्च 2020 में ही रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रही थी लेकिन अब चार साल बाद ये फिल्म 3 मई को तेलुगु भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज होने वाली है. विक्रम प्रभु के अलावा महिमा नंबियार और योगी बाबू भी फिल्म का हिस्सा हैं.
6/7

मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' इस साल की हिट फिल्मों में से एक है. अब ये 5 मई, 2024 को तेलुगु समेत कई भाषाओं में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये तमिलनाडु के कोडाइकनाल में कुछ दोस्तों के गुना गुफाओं के एक एडवंचर के बारे में हैं.
7/7

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आडुजीवितम: द गोट लाइफ' एक मलयालम फिल्म है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब ये फिल्म 10 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
Published at : 02 May 2024 07:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion