‘ठग लाइफ’ से ‘कुली’ तक, साल 2025 में पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये तमिल फिल्में
विदामुयार्ची - अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘विदामुयार्ची’ अगले साल यानि 2025 में पर्दे पर दस्तक देगी. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. फिल्म में अजित के साथ तृषा कृष्णन और संजय दत्त भी होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्या 44 - सूर्या स्टारर ये फिल्म भी साल 2025 में रिलीज होने वाली है. कहा जा रहा है कि फिल्म गर्मियों की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. फिल्म में पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम भी अहम किरदार में होंगे.
ठग लाइफ – इस लिस्ट में दिग्गज एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का भी नाम शामिल है. जो अगले साल 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजु जियोर्ज, अली फजल, पंकज त्रिपाठी और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.
थलापति 69 - थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलापति 69’ भी इस लिस्ट में है. ये फिल्म भी साल 2025 में रिलीज होने वाली है. फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे.
कुली - रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कूली’ भी साल 2025 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक हैं. फिल्म में उनके साथ नागार्जुन अक्किनेनी और सिवाकार्तिकेयन अहम रोल में हैं.
सालार पार्ट-2 - प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सालार पार्ट-2’ भी इस लिस्ट में है. कहा जा रहा कि फिल्म का पार्ट 2025 में रिलीज होने जा रहा है.
वहीं इससे पहले फिल्म का पार्ट वन साल 2023 में रिलीज किया गया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -