'Hanu Man' के टक्कर की वो सुपरहीरो फिल्म जिसे नहीं मिली थी बड़े पर्दे पर जगह, क्या थी वजह?
हम बात कर रहे हैं साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म मिन्नल मुरली की. ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं की जा सकी. इसकी स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2021 में की गयी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिन्नल मुरली फिल्म में टोनिमो थॉमस लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में टोमनो की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी.
फिल्म की स्टोरी केरल के एक गांव में रहने वाले जेसन नाम के लड़के की कहानी है. जेसन की लाइफ में कुछ ऐसा होता है जिससे कि उसकी पूरी लाइफ हिल जाती है. इस फिल्म में एक रात बिजली की चमक से जेसन के अंदर सुपर पॉवर्स आ जाती हैं.
इन शक्तियों की मदद से जेसन बहुत पावरफुल हो जाता है. जेसन हवा में उड़ने से लेकर दीवार में पंच कर के दीवारें तोड़ने लग जाता है.
हनुमान फिल्म के मुकाबले मिन्नल मुरली एक बहुत कम बजट की फिल्म है. इसके वीएफएक्स और इसके सीन्स हनुमान फिल्म के मुकाबले ज्यादा दमदार थे.
इस फिल्म को मेकर्स ने सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बनाया था, लेकिन कोविड-19 ने सबकुछ खराब कर दिया. इसके बाद मेकर्स ने 'मिन्नल मुरली' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया.
इस फिल्म के डायरेक्टर बासुल जोसेफ हैं. ऐसी खबरें हैं कि वो अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को लेकर शक्तिमान पर सुपरहीरो फिल्म बना सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -