अल्लू अर्जुन-राम चरण से भी ज्यादा है इस साउथ एक्टर की नेटवर्थ, एक फिल्म के लिए करते हैं इतने करोड़ चार्ज
वेंकटेश दग्गुबाती नेटवर्थ के मामले में कई फेमस और ट्रेंडिंग स्टार्स को पीछे छोड़ते हैं. वो टॉलीवुड एक्टर्स में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSiasat की रिपोर्ट के मुताबिक, वेंकटेश दग्गुबाती की नेटवर्थ 2200 करोड़ रुपये है. वहीं पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन 380 करोड़ और राम चरण 1370 करोड़ की नेटवर्थ के साथ वेंकटेश से बहुत पीछे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकटेश दग्गुबाती एक फिल्म का तकरीबन 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वो अपने प्रोड्यूसर्स को नुकसान कम ही झेलने देते हैं.
वेंकटेश दग्गुबाती सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आए थे. खबरें है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1971 में प्रेमा नगर से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था. इसके बाद वो 1986 में Kaliyuga Pandavulu में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए नंदी अवॉर्ड मिला था.
उन्होंने Brahma Puthrudu, प्रेमा, स्वर्ण कमलम, अनाड़ी, धर्म चकरम, Sahasa Veerudu Sagara Kanya, गणेश, Premante Idera, राजा, सीनू, देवी पुत्रुदु, वासु, बॉडीगार्ड, शैडो, मसाला, गुरु जैसी तमाम फिल्में की हैं.
अब एक्टर को Sankranthiki Vastunnam और F4 में देखा जाएगा. दोनों तेलुगू फिल्में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -