एक्सप्लोरर
Vijay Devarakonda और Rashmika Mandanna इशारों-इशारों में जता चुके हैं प्यार, एक्टर ने शादी को लेकर कह दी थी ये बात
विजय और रश्मिका मंदाना साउथ के टॉप स्टार्स हैं. इनके रोमांस के रूमर्स भी फैले रहते हैं. वैसे दोनों ने अपना अफेयर कभी कंफर्म नहीं किया लेकिन इशारो-इशारों में ये रिश्ते में होने का हिंट देते रहते हैं.

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे होते हैं. हालांकि इन्होंने कभी भी अपने अफेयर को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन दोनों की एक दूसरे के लिए केयर देखकर साफ लगता है कि इनके बीच कुछ तो है.
1/9

विजय और रश्मिका मंदाना के पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में होने के रूमर्स हैं. हालाँकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है.
2/9

वहीं एक बार विजय से उनके डियर कॉमरेड को-स्टार रश्मिका संग "रोमांटिक रिश्ते" के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने न तो कबूल किया और न ही इनकार किया था इसके बजाय, उन्होंने कहा, "हां, मेरे माता-पिता के साथ, मेरे भाई के साथ, आपके साथ, और हम सभी एक रिश्ते में हैं."
3/9

वैसे विजय और रश्मिका बेशक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं करते हैं लेकिन वे इशारों-इशारों में कई बार अपने रिलेशशिप में होने का हिंट दे चुके हैं. बता दें कि कई बार दोनों ने एक ही लोकेशन से अपने वेकेशन की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. जिसका मतलब साफ है कि दोनों साथ में छुट्टियां एंजॉय करते हैं इतना ही नहीं वे एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कमेंट करते रहते हैं.
4/9

बता दें कि विजय देवरकोंडा की फिल्म फैमिली स्टार की रिलीज के दौरान भी रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर उन्हें चियर किया था. रश्मिका ने उन्हें 'डार्लिंग' कहा था. वहीं विजय ने भी इस पर अपना प्यारा रिएक्शन दिया था.
5/9

दरअसल रश्मिका ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, “मैं अपने डार्लिंग परसुराम पेटला और देवरकोंडा को द फैमिली स्टार के लिए शुभकामनाएं देती हूं.. 5 अप्रैल, यह है! बहुत एक्साइटेड हूं! आप लोगों के हाथ में निश्चित रूप से एक विनर है! पार्टी कवलीइइइ! मृणाल ठाकुर, विशेज माई लव.” वहीं विजय ने उनके इस मैसेज पर उन्हें 'क्यूटेस्ट' कहा था और एक हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया था.
6/9

रश्मिका संग अफेयर के रूमर्स के बीच ‘फैमिली स्टार’ ने अपनी शादी की प्लानिंग का भी खुलासा किया था और कहा था कि वे, "शादी करना और पिता बनना चाहते हैं."न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने ये भी कंफर्म किया था कि वह "लव मैरिज " करेंगे, हालांकि, उन्होंने कहा कि वह तभी शादी करेंगे जब उनके माता-पिता उनके पार्टनर को मंजूरी देंगे.
7/9

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विजय और रश्मिका को गीता गोविंदम फिल्म में साथ कान करने के दौरान प्यार हो गया था. बाद में उन्होंने डियर कॉमरेड में साथ काम किया.
8/9

वहीं रश्मिका ने विजय संग अपने रिलेशनशिप के रूमर्स पर न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “मैं समझती हूं कि हम अभिनेता हैं और लाइमलाइट हम पर है. लोग इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं. मैं देखती हूं कि सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है, जैसे कुछ वीडियो देखती हूं और यह बहुत प्यारा लगता है, लेकिन विजय और मैं वास्तव में बैठकर चर्चा नहीं करते हैं. हमारे पास 15 लोगों का एक गैंग है और अगर मौका मिला तो हम उनके साथ बोर्ड गेम खेलेंगे. हम एक्टर्स हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोस्त भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं और यह हमें जमीन से जोड़े रखता है.''
9/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय की नई पैन इंडिया फिल्म एसवीसी 59 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी जारी हो गया है.विजय जल्ज गी प्रोजेक्ट VD12 में भी काम करेंगे. वहीं रश्मिका अल्लू अर्जुन, फहद फासिल, साई पल्लवी और विजय सेतुपति के साथ पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग में बिजी हैं.
Published at : 09 May 2024 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
