Vijay Deverakonda Marriage Plans: क्या जल्द दूल्हा बनने वाले हैं विजय देवरकोंडा, शादी के सवाल पर एक्टर ने दिया चौंका देने वाला बयान
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कुशी' का आज ट्रेलर लॉन्च किया गया है. जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर विजय ने ना सिर्फ फिल्म को लेकर बात की बल्कि अपनी शादी को लेकर भी एक चौंका देने वाला बयान दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल विजय देवरकोंडा का नाम पिछले काफी वक्त से फिल्म 'पुष्पा' की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना से जुड़ता आ रहा है. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी कमाल की होती है. यही वजह है कि दोनों के अफेयर के चर्चे भी जोरों पर रहते हैं. हालांकि अभी तक ना तो विजय और ना ही रश्मिका ने इसपर बात की थी. लेकिन अब विजय ने अपनी शादी के प्लान का खुलासा कर दिया है.
आज यानि 9 अगस्त को हैदराबाद में ‘कुशी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब मीडिया ने विजय से उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने कहा कि, 'मेरी शादी आसपास है..' एक्टर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. अब हर कोई ये सोच रहा है कि एक्टर बहुत दूल्हा बनने वाले हैं.
विजय ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि शादी जल्दी कर लेनी चाहिए, और मेरी शादी काफी करीब भी है. 'शादी' पहले मेरे लिए एक ऐसा शब्द था, जिसे मेरे आस-पास किसी को बोलने की इजाज़त नहीं थी.क्योंकि ये मुझे तुरंत उत्तेजित और परेशान कर देता था, लेकिन अब जब भी मैं इसके बारे में बात करता हूं तो मुझे काफी अच्छा भी लगता है. शादी सभी का एक्सपीरियंस सभी को होना चाहिए. और हो सकता है 2-3 साल में मेरी भी शादी हो जाए..लेकिन अभी लड़की की तलाश जारी है...'
इस दौरान विजय ने ये भी कहा कि, हमें हमेशा लाइफ में आने वाले अप्स एंड डाउन, बदलाव या फिर प्यार हर चीज में अपनी समझ बनाए रखनी चाहिए..”
बता दें कि 'कुशी' 1 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन शिव निर्वाण ने किया है. जिसमें विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु मेन लीड में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -