कभी किराया तक देने के नहीं थे पैसे, बॉलीवुड डेब्यू रहा सुपरफ्लॉप, फिर यूं जमाया साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का, जानें कौन है वो
9 मई को विजय देवरकोंडा ने अपना जन्मदिन भी मनाया. एक्टर साउथ के सुपरस्टार हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें घर चलाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता था. विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'नुव्विला' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने खुलासा किया था कि 'उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. कई बार तो उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से सुपरस्टारडम हासिल किया.'
एक्टर ने बताया कि 'कभी-कभी खाते में पैसे न होने की वजह से उनका बैंक खाता सील कर दिया जाता था.' लेकिन, उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और जल्द ही 'पेली चूपुलु' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल कर ली.
साल 2019 में, विजय देवरकोंडा ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस किंग ऑफ द हिल एंटरटेनमेंट लॉन्च किया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाने के बाद विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन उनकी पहली फिल्म सुपर फ्लॉप रही.
विजय देवरकोंडा ने साल 2022 में अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. करण जौहर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी. 90 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 60.8 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई थी.
विजय देवरकोंडा को आखिरी बार 'कुशी' और 'द फैमिली स्टार' में देखा गया था, जो दोनों बॉक्स-ऑफिस पर धमाका थीं. आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा आमतौर पर एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक्टर ने कथित तौर पर 35 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय देवरकोंडा की नेटवर्थ 70 से 75 करोड़ रुपए के आस-पास है. जहां तक एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात है, तो विजय देवरकोंडा कथित तौर पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -