साउथ के इस एक्टर ने मजबूरी में पकड़ी थी एक्टिंग की राह, आज मचाता है पर्दे पर भौकाल
दरअसल आज बात कर रहे हैं एक्टर विजय सेतुपति की. विजय अब सिर्फ साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. विजय की एक्टिंग के फैन्स हर जोन, हर भाषा के लोग मिलेंगे. अपने करीब एक दशक लंबे करियर में विजय 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविजय की ना तो कभी फिल्मों में दिलचस्पी थी ना ही एक्टिंग से कोई वास्ता, एक फिल्म डायरेक्टर की सलाह पर उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश की. काम दिलचस्प लगा तो स्ट्रगल शुरू हुआ और इसका नतीजा सबके सामने है. एक नेशनल अवॉर्ड के अलावा अभी तक विजय एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड जीत चुके हैं.
16 जनवरी 1978 को जन्मे इस एक्टर का असली नाम विजय गरुनाथ सेतुपति है. चेन्नई में विजय की स्कूली पढ़ाई हुई और विजय को कभी भी स्पोर्ट्स या एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में दिलचस्पी नहीं रही. यहां तक कि स्कूल में विजय के छोटे कद का साथी मजाक भी बनाते थे.
16 की उम्र में उन्होंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया लेकिन रिजेक्ट हो गए. इसके बाद उन्होंने सेल्समैन से लेकर फोनबूथ ऑपरेटर और काउंटर कैशियर तक की कई नौकरी की. बीकॉम तक की पढ़ाई करने वाले विजय का मन किसी नौकरी में नहीं लगा.
इसके बाद विजय ने सीमेंट बिजनेस करने की कोशिश की लेकिन ये धंधा भी चल नहीं पाया. फिर उन्हें दुबई में अकाउंटेंट की नौकरी मिली तो वो कुछ वक्त के लिए विदेश में भी रहे. हालांकि अपने काम से संतुष्ट नहीं हुए तो नौकरी छोड़कर वापस स्वदेश आ गए. इसके बाद विजय ने दोस्तों के साथ मिलकर इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस में हाथ आजमाया. लेकिन यहां भी एक्टर को नाकामी ही हाथ लगी.
एक इंटरव्यू में विजय ने अपने करियर को लेकर कहा भी है कि अगर उनका पहले ही कोई बिजनेस चल पड़ता तो वो कभी एक्टिंग में आते ही नहीं. लेकिन मेरे लिए किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था.
बिना किसी कनेक्शन के एक्टिंग फील्ड में एंट्री करने वाले विजय ने एक थिएटर ग्रुप में अकाउंटेंट का काम शुरू कर दिया. इसके बाद उनके टैलेंट के दम पर उन्हें धीरे-धीरे काम मिलना भी शुरू हो गया. साल 2006 में फेमस टीवी सीरीज पेन भी आई जिससे उन्हें पहचान भी हासिल हुई.
विजय ने एक्टिंग के लिए कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि उन्होंने काम करते हुए ही सेट्स पर एक्टिंग, डायरेक्शन और फिल्म मेकिंग की बारीकियों को सीखा और यहां तक का सफर तय किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -