कभी 250 रुपये के लिए की मेहनत, आज 170 करोड़ का मालिक है ये लड़का, 100 करोड़ की प्रॉपर्टी, लग्जरी कारें
image 1तस्वीर में दिख रहे इस लड़ने ने फिल्मों खूब नाम कमाया. हीरो के साथ विलेन के किरदार में भी इस अभिनेता ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यहां तक कि इन्हें इनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी से भी सम्मानित किया गया. इस एक्टर ने अपने करियर में रजनीकांत और थलपति विजय ही नहीं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ भी काम किया. हालांकि इंडस्ट्री में एंट्री करने और अपनी पहचान बनाने से पहले पॉकेट मनी के लिए ये एक सेल्समैन की नौकरी करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं पैन इंडिया स्टार विजय सेतुपति हैं.
6 जनवरी 1978 को जन्मे विजय सेतुपति का बचपन राजपलायम में बीता. छठी क्लास में आने के बाद वे चेन्नई चले गए थे. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि, वह पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं नहीं थे. स्कूल के दोस्त उनके छोटे कद का मजाक उड़ाया करते थे. उन्होंने थोरईपाकम में धनराज बैद जैन कॉलेज (मद्रास विश्वविद्यालय से संबद्ध) से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी.
विजय ने 16 साल की उम्र में नम्मावर (1994) में एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उनकी कम हाईट की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने पैसे कमाने के लिए एक रिटेल स्टोर में सेल्समैन, एक फास्ट फूड ज्वाइंट में कैशियर से लेकर एक फोन बूथ ऑपरेटर तक कई छोटी-मोटी नौकरियाँ कीं.
फिर, कॉलेज खत्म करने के बाद, वह एक थोक सीमेंट व्यवसाय में अकाउंट असिस्टेंट का काम करने लगे. बाद में, वह एक अकाउंटेंट के रूप में दुबई, संयुक्त अरब अमीरात चले गए क्योंकि उन्हें भारत में जितना कमा रहे थे उससे चार गुना ज्यादा पैसा मिल रहा था.
दुबई में, वह अपनी फ्यूचर वाइफ जेसी से ऑनलाइन मिले और 2003 में शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की. वह अपनी नौकरी से नाखुश होकर भारत लौट आए थे और एक मार्केटिंग कंपनी नौकरी लगे थे. बाद में वह एक अकाउंटेंट और एक्टर के रूप में चेन्नई स्थित थिएटर ग्रुप कुथु-पी-पट्टराई में शामिल हो गए और यहां उन्होंने एक्टर्स को करीब से देखा.
इसके बाद विजय सेतुपति ने कुछ फिल्मों में बैकग्राउंट आर्टिस्ट के रूप में काम किया. उन्हें साल 2006 में आई फिल्म दिश्युम में बैकग्राउंट आर्टिस्ट का रोल करने के लिए केवल 250 रुपये मिले थे.
फिर साल 2006 में ही विजय पॉपुलर सीरीज पेन सहित कई टेलीविजन शो में भी नजर आए. उन्होंने कार्तिक सुब्बाराज के साथ कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया, जिन्होंने बाद में उन्हें फीचर फिल्मों में भी लिया गया. एक बैकग्राउंड एक्टर के रूप में संघर्ष करने के बाद, विजय सेतुपति को फाइनली साल 2010 में रामासामी की ड्रामा फिल्म थेनमेरकु पारुवाकात्रु में लीड एक्टर के रूप में ब्रेक मिला, जिसमें उन्होंने एक चरवाहे की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने विजय के करियर की दिशा ही बदल दी. फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे.
साल 2012 विजय सेतुपति के करियर के लिए अहम साबित हुआ. दरअसल इस साल एक्टर की तीन फ़िल्में कमर्शियली सक्सेसफुल रहीं और उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स द्वारा सराहा गया. 2012 में रिलीज़ होने वाली ये तीन फ़िल्में सुंदरपांडियन, कार्तिक सुब्बाराज, और बालाजी थरनीथरन की निर्देशित फ़िल्म पिज़्ज़ा, कॉमेडी एंटरटेनर नादुवुला कोनजम पक्काथा कानोम थी. बाद में 2015 में, उन्हें विग्नेश शिवन द्वारा निर्देशित रोमांटिक-कॉम नानुम राउडी धान में देखा गया, जो उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई.
तब से, विजय ने हीरो के साथ-साथ विलेन के रोल में भी खूब तारीफ बटोरी. उन्होंने रजनीकांत स्टारर पेट्टा, 2021 की थलपति विजय स्टारर फिल्म मास्टर और कमल हासन-स्टारर विक्रम सहित कई फिल्मों में खूंखार विलने के किरदार में खूब डराया. विजय सेतुपित ने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर एटली निर्देशित और शाहरुख खान स्टार जवान में भी विलेन के किरदार में दर्शकों को प्रभावित किया था.
विजय को फिल्म सुपर डीलक्स में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिग एक्टर के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. विजय सेतुपति ने अपने बेहतरीन अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. कथित तौर पर एक्टर ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान में खलनायक की भूमिका के लिए 21 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
एक्टर आज 170 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ साउथ इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बैंकेबल एक्टर्स में से एक है. वे आमतौर पर एक फिल्म से 15 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वे 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
विजय ने रियल एस्टेट में भी काफी निवेश किया है. उनका चेन्नई में आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 50 करोड़ है. उनकी किलपॉक, एन्नोर सहित कई जगहों पर 100 करोड़ की प्रॉपर्टी भी है. वहीं विजय लग्जरी कारों के भी शौकिन हैं. उनके पास 1.78 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार है. वहीं मिनी कपूर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा भी उनके कार केलक्शन में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -