Vijayakanth Net Worth: 150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार कलेक्शन तक, इतने करोड़ की संपत्ति पर राज करते थे विजयकांत
विजयकांत कोविड-19 पॉजिटिव के बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. 28 दिसंबर को वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनेता बनने से पहले विजयकांत ने लगभग 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अपनी फिल्मों में ज्यादातर देशभक्ति वाले किरदार निभाने की वजह से विजयकांत के फैंस उन्हें प्यार से 'कैप्टन' कहकर बुलाते थे.
बताया जाता है कि विजयकांत एक फिल्म करने के लिए मेकर्स से 5 से 10 करोड़ की फीस चार्ज वसूलते थे. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म Sagaptham में विजयकांत ने कैमियो किया था.
तमिल एक्टर विजयकांत राजाओं वाली जिंदगी जीते थे. वह अपनी करोड़ों रुपये की संपत्ति पीछे छोड़कर चले गए हैं. Myneta.info के मुताबिक, 2016 में उनकी टोटल संपत्ति लगभग 53 करोड़ रुपये थी. इसमें चल संपत्ति 14.72 करोड़ और अचल संपत्ति 38 करोड़ रुपये की शामिल है.
विजयकांत मामंदुर में अपनी आलीशान हवेली में रहते थे, जिसकी कीमत लगभग 4.25 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनका मदुरै में भी उनका एक घर है.
विजयकांत लग्जरी कारों के शौकीन थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 87 लाख की ऑडी क्यू 7, 96 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स 5, 1.2 करोड़ की मर्सिडीज बेंज़ एस350 जैसी महंगी कारों की सवारी करते थे.
साल 2005 में विजयकांत ने अपनी राजनीतिक पार्टी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) की स्थापना की थी. 2006 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाग लिया और एक सीट जीती. 2011 के चुनावों में उनकी पार्टी ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया और बहुमत हासिल किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -