अल्लू अर्जुन नहीं, इस साउथ स्टार के इवेंट में पहुंची थी 10 लाख फैंस की भीड़, सरकार ने चलवाई थी स्पेशल ट्रेनें
दरअसल हम बात कर रहे हैं. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाले जूनियर एनटीआर की. जो फैन फॉलोइंग के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी मात देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूनियर एनटीआर का असली नाम नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर हैं. लेकिन फैंस उन्हें जूनियर एनटीआर कहते हैं. आज हम आपको उनका एक सालों पुराना दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. जब उनकी एक फिल्म के इवेंट के लिए 10 लाख फैंस की भीड़ पहुंची थी.
दरअसल ये किस्सा साल 2004 का है. जब एक्टर की फिल्म ‘आंध्रवाला’ (Andhrawala) रिलीज होने वाली थी. फिल्म की रिलीज से पहले इसका म्यूजिक एक ग्रैंड इवेंट के तहत लॉन्च किया गया था.
इस इवेंट जूनियर एनटीआर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. वहीं अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए 10 लाख फैंस की भीड़ भी इसमें शामिल हुई थी. इनके लिए सरकार ने 10 स्पेशल ट्रेनें भी चलवाई थी.
इसका खुलासा तब हुआ था जब जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ को प्रमोट करने के लिए राम चरण और आलिया भट्ट के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इसी शो पर उन्होंने बताया कि उस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में 10 लाख फैंस पहुंचे थे.
जूनियर एनटीआर ने ये भी बताया था कि सरकार ने उनके फैंस के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलवाई थी. ताकी इवेंट में किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो. एक्टर ने कहा कि इतने फैंस के पहुंचे के बाद भी इवेंट बहुत अच्छा रहा और इसमें किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
बात करें जूनियर एनटीआर के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘ब्रह्मर्षि विश्वामित्र’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. आखिरी बार एक्टर फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -