Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब महिला ने रजनीकांत को भिखारी समझकर दे दी दस रुपये की भीख...जानिए मंदिर के बाहर ऐसा क्या हुआ था?
रजनीकांत ना सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं बल्कि उनकी पहचान देश और दुनिया तक है. रजनीकांत के फैन्स दुनियाभर में हैं. अपने जुदा अंदाज और अनोखे एक्शन स्टाइल की वजह से रजनीकांत दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. लेकिन रजनीकांत फिल्मी पर्दे पर जितने स्टाइलिश और डैशिंग दिखाई देते हैं, उतने ही सिंपल और सादगी भरे अंदाज में वो अपनी आम जिंदगी में रहते हैं. शायद यही वजह है कि एक बार जब रजनीकांत एक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे तो एक महिला ने उन्हें भिखारी समझकर दस रुपये की भीख दे दी थी. क्या है ये दिलचस्प किस्सा आज आपको बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये काफी वक्त पहले का वाक्या है. रजनीकांत एक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने दर्शन कर लिए और थोड़ी थकावट महसूस करने लगे तो मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर सुस्ताने के लिए बैठ गए. इसी बीच वहां एक महिला आई और उन्होंने रजनीकांत को सीढ़ियों पर बैठा भिखारी समझकर दस रुपये की भीख दे दी. दरअसल रजनीकांत उस वक्त बिना किसी मेकअप और खास कपड़ों के अपने सादगी भरे अंदाज में थे.
सबसे खास बात तो ये कि जब महिला ने रजनीकांत को भिखारी समझकर भीख दी तो उन्होंने बिना किसी हिचक और झिझकर के महिला का मान रखते हुए वो पैसे ले भी लिए. हालांकि इसके बाद जो कुछ हुआ वो इससे भी ज्यादा दिलचस्प है. इसके बाद महिला दूसरे लोगों को प्रसाद और पैसे देने लगी तो रजनीकांत उठकर वहां से चल दिए.
जैसे ही रजनीकांत के लिए सीढ़ियों के पास उनकी सुपर लग्जरी कार पहुंची और उनके स्टाफ ने उनके लिए दरवाजा खोला तो महिला उन्हें पहचान गई. तब जाकर महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ कि उन्होंने जिसे भिखारी समझा है वो साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत हैं. जिसके बाद महिला रजनीकांत से फौरन माफी मांगने के लिए आगे बढ़ीं तो रजनीकांत ने मन छू लेने वाला काम किया.
दरअसल जब महिला ने रजनीकांत से अपनी गलती की माफी मांगी तो रजनीकांत ने हंसकर इसे टाल दिया. रजनीकांत ने कहा कि शायद भगवान भी ऐसा ही चाहते थे कि मेरे मन में कभी घमंड ना आए और मेरे पैर जमीन को छूते रहें और मैं गरीब की भावनाओं और दर्द को हमेशा समझ सकूं.
रजनीकांत के इस जवाब से महिला बेहद प्रभावित हुईं. दरअसल ये महिला थीं डॉक्टर गायत्री देव. इन्होंने बाद में अपने जीवन पर एक किताब लिखी और रजनीकांत के साथ हुए इस वाकये का विस्तार के साथ जिक्र किया. साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर वो कैसे सुपरस्टार के मानवीय पहलू से प्रभावित हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -