एक्सप्लोरर
In Pics: जानिए कौन है हूबहू साउथ स्टार Mammootty जैसे दिखने वाला ये शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
South Star Mammootty: साउथ स्टार ममूटी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज हम आपको उस शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जो हूबहू ममूटी जैसा दिखता है.
![South Star Mammootty: साउथ स्टार ममूटी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज हम आपको उस शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जो हूबहू ममूटी जैसा दिखता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/9fc0bb6ed10a4f9149f5c4ae170652761681716942069276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अशकर सौदान वायरल तस्वीर
1/5
![दरअसल, ममूटी जैसे दिखने वाला ये शख्स इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे देखकर फैंस भी धोखा खा रहे हैं और ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर ये युवक है कौन.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/273fa7d46fcb000718d9132be0959e1fb0ab4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, ममूटी जैसे दिखने वाला ये शख्स इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे देखकर फैंस भी धोखा खा रहे हैं और ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर ये युवक है कौन.
2/5
![अगर आप भी तस्वीरें देखकर इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि ममूटी के भतीजे अशकर सौदान है. अशकर ममूटी की बहन के बेटे हैं. जोकि एक एक्टर ही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/3e967dfea4f94d2bd2b451a8179741b337d77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी तस्वीरें देखकर इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि ममूटी के भतीजे अशकर सौदान है. अशकर ममूटी की बहन के बेटे हैं. जोकि एक एक्टर ही हैं.
3/5
![अश्कर सौदान एक मलयालम एक्टर हैं.जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी और अपने मामा ममूटी की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/d52a598f21f8272f2cc6eaa1c92e758f56916.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अश्कर सौदान एक मलयालम एक्टर हैं.जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी और अपने मामा ममूटी की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "फिल्म की शूटिंग, जहां मैं अपने 'मामा' से आशीर्वाद लेकर हीरो बनूंगा, आज से शुरू हो रही है. सबकी दुआएं होनी चाहिए. भगवान का शुक्र है."
4/5
![बता दें कि अशकर की मां नाम सौदा है और उनके पिता का नाम अब्दुल करीम थालायोलपरम्बु है. उनके दो भाई-बहन असलम और रोजा भी हैं. साथ ही ये बताया जा रहा है कि अशकर शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/50771bc2d984ad53b7e8e1fcc99ed6d5735d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अशकर की मां नाम सौदा है और उनके पिता का नाम अब्दुल करीम थालायोलपरम्बु है. उनके दो भाई-बहन असलम और रोजा भी हैं. साथ ही ये बताया जा रहा है कि अशकर शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं.
5/5
![वहीं अशकर जिस फिल्म में नजर आने वाले हैं वो सुरेंदर रेड्डीज एजेंट द्वारा निर्देशित एक तेलुगु स्पाई थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में ममूटी भी नजर आएंगे. जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/dd1b4d1df51f8f74e609c4326de79c3a149bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अशकर जिस फिल्म में नजर आने वाले हैं वो सुरेंदर रेड्डीज एजेंट द्वारा निर्देशित एक तेलुगु स्पाई थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में ममूटी भी नजर आएंगे. जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं.
Published at : 17 Apr 2023 01:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion