एक्सप्लोरर
44 की उम्र में पवन कल्याण ने विदेशी हसीना से की थी तीसरी शादी, जानिए कौन हैं एक्टर की पत्नी अन्ना लेजनेवा
Pawan Kalyan And Anna Lezhneva Photos: एक्टर से आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है. एक्टर ने एक-दो नहीं बल्कि तीन शादी की थी.
![Pawan Kalyan And Anna Lezhneva Photos: एक्टर से आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है. एक्टर ने एक-दो नहीं बल्कि तीन शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/fe06a0edd506f06f3e654618d2a0fd3c1718186975182920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Pawan Kalyan And Anna Lezhneva Photos: साउथ सुपरस्टार से आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण काफी चर्चा में हैं. इस साल के लोकसभा और आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 'जनसेना पार्टी' ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं अब पवन आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं.
1/8
![पवन कल्याण की शानदार जीत पर उनके फैंस और उनका परिवार बेहद खुश हैं. बता दें कि पवन कल्याण दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. दोनों ही भाईयों ने साउथ सिनेमा में बड़ा नाम कमाया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पवन कल्याण की शानदार जीत पर उनके फैंस और उनका परिवार बेहद खुश हैं. बता दें कि पवन कल्याण दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. दोनों ही भाईयों ने साउथ सिनेमा में बड़ा नाम कमाया है.
2/8
![वहीं पवन कल्याण के आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बनने पर उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा भी काफी खुश है. गौरतलब है कि अन्ना लेजनेवा सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं. पवन ने अन्ना से पहले दो और शादी की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं पवन कल्याण के आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बनने पर उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा भी काफी खुश है. गौरतलब है कि अन्ना लेजनेवा सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं. पवन ने अन्ना से पहले दो और शादी की थी.
3/8
![55 साल के पवन कल्याण अब तक तीन शादी कर चुके हैं. उनकी दो शादी असफल रही हैं. एक्टर ने पहली शादी नंदिनी नाम की एक लड़की से की थी. दोनों साल 1997 में विवाह बंधन में बंधे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
55 साल के पवन कल्याण अब तक तीन शादी कर चुके हैं. उनकी दो शादी असफल रही हैं. एक्टर ने पहली शादी नंदिनी नाम की एक लड़की से की थी. दोनों साल 1997 में विवाह बंधन में बंधे थे.
4/8
![पवन और नंदिनी की शादी 10 साल बाद टूट गई थी. दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया था. इसके बाद एक्टर ने दूसरी शादी रेनू देसाई से की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पवन और नंदिनी की शादी 10 साल बाद टूट गई थी. दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया था. इसके बाद एक्टर ने दूसरी शादी रेनू देसाई से की थी.
5/8
![अपनी एक फिल्म के सेट पर पवन कल्याण रेनू से मिले थे. दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली थी लेकिन पवन की यह शादी भी लंबी नहीं टिक सकी. दोनों का साल 2012 में तलाक हो गया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अपनी एक फिल्म के सेट पर पवन कल्याण रेनू से मिले थे. दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली थी लेकिन पवन की यह शादी भी लंबी नहीं टिक सकी. दोनों का साल 2012 में तलाक हो गया था.
6/8
![दो शादी टूटने के बाद पवन कल्याण की लाइफ में रूस की अन्ना लेजनेवा की एंट्री हुई थी. बता दें कि पवन और अन्ना ने Teen Maar नाम की फिल्म में साथ काम भी किया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दो शादी टूटने के बाद पवन कल्याण की लाइफ में रूस की अन्ना लेजनेवा की एंट्री हुई थी. बता दें कि पवन और अन्ना ने Teen Maar नाम की फिल्म में साथ काम भी किया था.
7/8
![पवन और अन्ना ने साल 2013 में शादी कर ली थी. तब पवन की उम्र 44 सल थी. अब दोनों की शादी को करीब 11 साल हो चुके हैं. पवन की पत्नी अन्ना का जन्म रूस में हुआ था. वे मॉडल भी रह चुकी हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पवन और अन्ना ने साल 2013 में शादी कर ली थी. तब पवन की उम्र 44 सल थी. अब दोनों की शादी को करीब 11 साल हो चुके हैं. पवन की पत्नी अन्ना का जन्म रूस में हुआ था. वे मॉडल भी रह चुकी हैं.
8/8
![पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा ने शादी के बाद बेटे मार्क शंकर पवनोविच का स्वागत किया था. दोनों के एक बेटी पोलेना अंजना पवनोवा भी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा ने शादी के बाद बेटे मार्क शंकर पवनोविच का स्वागत किया था. दोनों के एक बेटी पोलेना अंजना पवनोवा भी है.
Published at : 12 Jun 2024 04:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)