Year Ender 2024: 'लकी भास्कर' से 'मटका' तक, इस साल OTT पर इन शानदार तेलुगु फिल्मों ने जीता दर्शकों का दिल
लकी भास्कर एक पीरियड क्राइम ड्रामा फिल्म है. ये मूवी कर्ज और पारिवारिक जिम्मेदारियों से जूझ रहे एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में दुलकर सलमान ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.इस ओटीटी पर दर्शकों से खूब प्यार मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारिपोधा शनिवारम एक एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म में नानी ने अहम रोल प्ले किया है. ये ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
मटका कुख्यात जुआरी रतन खेत्री की लाइफ पर बेस्ड एक पीरियड एक्शन थ्रिलर. इस तेलुगु मूवी में वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही ने अहम रोल प्ले किया है. ये प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
भजे वायु वेगम सट्टेबाजों, ठगों और राजनेताओं से जुड़े दो सौतेले भाइयों की कहानी है. एक्शन से भरपूर इस ड्रामा में कार्तिकेय गुम्माकोंडा ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
कुमारी श्रीमति एक रूरल फैमिली ड्रामा है जो एक युवा महिला की कहानी है जो फ्रीडम की तलाश है. फिल्म में नित्या मेनन, गौतमी और मुरली मोहन ने अहम रोल प्ले किया है. ये अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
तेजा सज्जा स्टारर और प्रशांत वर्मा निर्देशित हुनमान को दर्शको से खूब प्यार मिली. इस फिल्म ने तेलुगु सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों का आगाज किया. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी और इसने धमाल मचा दिया था.
देवरा में एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की काफी तारीफ हुई थी. कोरतसला शिवा निर्देशित फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -