Year Ender 2024: सात जन्मों के लिए एक हुए अदिति-सिद्धार्थ, कीर्ति-एंटनी भी बने हमसफर, इन साउथ सितारों ने पार्टनर संग रचाई शादी
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ का नाम लंबे समय से एक-दूजे से जुड़ रहा था. इस साल तेलुगु रीति-रिवाज से शादी करके कपल ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनागा चैतन्य ने इस साल दूसरी बार शादी रचाई है. एक्टर ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को अपना हमसफर चुना है. कपल ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी की थी.
कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को एंटनी थट्टिल संग सात फेरे लिए हैं. इससे पहले कपल 15 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में था.
राम्या पांडियन और लवल धवन ने 8 नवंबर को ऋषिकेश में सात फेरे लिए थे. इसके बाद 15 नवंबर को चेन्नई में उन्होंने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया था.
वरलक्ष्मी शरतकुमार ने निकोलाई सचदेव संग इसी साल 2 मार्च को सगाई की थी. इसके बाद 3 जुलाई को उन्होंने शादी कर ली.
ऐश्वर्या अर्जुन ने भी इसी साल शादी की है. उन्होंने थंबी रमैया के बेटे उमापति रमैया को अपना हमसफर बनाया है. कपल ने 10 जून को शादी की थी.
एक्ट्रेस मेघा आकाश ने अपने पार्टनर साई विष्णु संग 22 अगस्त को सगाई कर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. 15 सितंबर, 2024 को कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचा ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -