Celebs Luxury Cars: साउथ इंडिया के ये स्टार्स हैं महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, करोड़ों की कार के हैं मालिक
टॉलीवुड के स्टार्स बड़ी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं. प्रभास राव (Prabhas Rao) से लेकर श्रुति हासन (Shruti Hasan) तक ये स्टार्स करोड़ों की कीमत वाली कारों के मालिक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनागा चैतन्य लग्जरी कारों के शौकीन हैं. नागा के पास फरारी एफ 430 जैसी लग्जरी और शानदार कार है. नागा की इस कार की कीमत 1.75 करोड़ रुपए है.
सुपरस्टार प्रभास राव के पास कई गाड़ियों का कलेक्शन है. वहीं प्रभास के पास 9 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम और जैगुआर एक्सजेएल जैसी लग्जरी कार भी है.
सुपरस्टार रजनीकांत के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है. इस कार की कीमत 3.10 करोड़ रुपए है.
अल्लु अर्जुन के पास रेंज रोवर वोग जैसी लग्जरी कार है. अर्जुन के कार की कीमत 1.88 करोड़ से 4.03 करोड़ के बीच में है.
सामंथा रूथ प्रभु के पास बीएमडब्ल्यू एक्स 5 कार है. इस कार को सामंथा ने 76 लाख रुपए में खरीदा था.
श्रुति हासन के पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार है. श्रुति की इस लग्जरी कार की कीमत 91.27 लाख से 2.19 करोड़ के बीच है.
एन टी रामा राव जूनियर को 'जूनियर एनटीआर' के नाम से भी जाना जाता है. जूनियर एनटीआर के पास लेम्बोर्गिनी यूरस कैप्सूल ग्रेफाइट कार है. इस कार की कीमत 3.43 करोड़ रुपए है.
असिन थोट्टूमकल के पास ऑडी क्यू 7 कार है. इस कार की कीमत 60 लाख से 81 लाख रुपए के बीच है.
हंसिका मोटवानी के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कार है. इस कार में ट्विन पावर टर्बो इंजन है. इस कार की कीमत 49 लाख से 58 लाख के बीच है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -