Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
South Movies: साउथ की वो जबरदस्त फिल्में, जिन्होंने बंपर कमाई से हिला दिया बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस
पहले साउथ सिनेमा केवल साउथ तक ही सीमित था लेकिन अब इसके दायरे खुल गए हैं और अब ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहा है. पिछले 1 दशक से साउथ की कुछ फिल्में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को भी खूब मुनाफा दे रही हैं और इस लिस्ट में प्रभास की बाहुबली से लेकर अल्लू अर्जुन की पुष्पा तक शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBaahubali: The Beginning- 2015 में रिलीज ये फिल्म साउथ की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है लेकिन प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब झंडे गाड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 118 करोड़ का बिजनेस किया था.
Baahubali: The Conclusion- 2017 में बाहुबली का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ और पहले पार्ट की लोकप्रियता का फायदा इसे खूब मिला. हिंदी ऑडियंस ने फिल्म को हाथों हाथ लिया. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ये जानने के लिए दर्शक सिनेमाघरो में उमड़ पड़े और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ कमा डाले.
KGF : Chapter 1– 2018 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 1 और इस फिल्म को देख लोग इसके दीवाने हो गए. इसका जादू हिंदी ऑडियंस के सिर चढ़कर भी खूब बोला और फिल्म ने धुआंधार 44 करोड़ कमा डाले.
2.0– साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जब साथ में स्क्रीन पर हों तो कुछ धमाकेदार होना लाजिमी है और ऐसा हुआ भी. 2.0 में, दोनों ही सितारों को खूब पसंद किया गया. तमिल फिल्म के हिंदी वर्जन को भी खूब लोकप्रियता मिली और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 189 करोड़ की कमाई कर डाली.
Ala Vaikunthapurramuloo– यूं तो अल्लू अर्जुन ने आज तक किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन फिर भी बॉलीवुड फैंस उनके भी दीवाने हैं. यही कारण है कि उनकी फिल्मों को यहां भी खूब प्यार मिलता है. अला वैकुंठपुरमलो भी उसी में से एक है. फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया. इसके हिंदी वर्जन ने बंपर कमाई की थी.
Pushpa– अल्लू अर्जुन की पुष्पा भी कुछ ऐसा ही धमाल मचा रही है. फिल्म और अल्लू अर्जुन का नशा फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए है और अब तक ये लगभग 250 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -