Top 5 Web Series: Squid Game और Kota Factory 2 समेत इन वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचा रखा है धमाल
Top 5 Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दुनिया को आपके घर तक ला दिया है. आज एक से एक बड़ी सीरीज और हिट फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. हाल ही में कुछ ऐसी वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्होंने ओटीटी पर धमाल मचा रखा है. इनमें स्क्विड गेम (Squid Game ) से लेकर कोटा फैक्ट्री 2 (Kota Factory 2) जैसी सीरीज हैं. क्या आपने इनमें से कुछ मिस तो नहीं किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेटफ्लिक्स की वेबसीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. ये सीरीज रिलीज के बाद से ही कई दिनों तक ट्रेंड करती रही. इस सीरीज के सभी सीजन काफी हिट रहे हैं
इसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ कोरियन वेबसीरीज स्क्विड गेम ने जगह बना ली है. ये वेब सीरीज पिछले महीने 17 जुलाई को ही रिलीज हुई है लेकिन दुनियाभर में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज ने महज एक महीने में 900 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं. इसकी कहानी में 456 लोगों का एक ग्रुप है जो कर्ज के जाल में फंसा हुआ है और पैसों के लिए इस खेल का हिस्सा बनता है.
अमेरिकी वेब सीरीज माइंड हंटर तीसरे नंबर हैं. ये सीरीज साइक्लॉजिकल क्राइम पर आधारित है. ये सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
चौथे नंबर पर अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मुंबई डायरीज है, जिसे दर्शकों की काफी तारीफ मिली है. इस सीरीज में मोहित रैना और कोंकणा सेन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. अगर आपने इसे नहीं देखा है तो जल्दी से इसे देख लीजिए.
टॉप 5 की लिस्ट में नेटफ्लिक्स की एक और सीरीज का नाम शामिल है ये कोटा फैक्ट्री सीजन 2 है. पहले सीजन की तरह कोटा फैक्ट्री का ये सीजन भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज में बच्चों के ऊपर पढ़ाई के दबाव को दिखाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -