1 करोड़ फीस पाने वाली पहली अभिनेत्री थीं Sridevi, जानें उनके दिलचस्प फैक्ट्स
24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की अचानक मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था. वह दुबई के एक होटल में रहस्यमयी हालत में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत की वजह बाथटब में एक्सीडेंटल ड्रोनिंग की वजह से हुई थी.
बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी की 24 फरवरी को तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. अपनी खूबसूरती और बेजोड़ एक्टिंग स्किल्स से श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया था जहां तक पहुंच पाना किसी अन्य अभिनेत्री के लिए आसान नहीं.
मिस्टर इंडिया, चालबाज़,नगीना सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी श्रीदेवी ने कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर 15 साल बाद इंग्लिश विंग्लिश से वापसी की थी जिसे काफी सराहा गया था.
श्रीदेवी ने 1996 में सबको चौंकाते हुए प्रोड्यूर बोनी कपूर से शादी कर ली थी. बोनी पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे.
श्रीदेवी की खूबसूरती से बोनी कपूर इतने प्रभावित हुए थे कि उनसे मिलने और उन्हें अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए साइन करने के लिए पहुंच गए. तब श्रीदेवी की मां उनका सारा काम मैनेज करती थीं. उन्होंने बोनी से कहा कि श्रीदेवी मिस्टर इंडिया में काम करने का 11 लाख रुपए लेंगी. बोनी ने उन्हें 11 लाख रुपए दे दिए और श्रीदेवी फिल्म में काम करने को राजी हो गईं.
श्रीदेवी पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्हें बतौर फीस पहली बार 1 करोड़ रुपए दिए गए थे. दरअसल 80-90 के दशक में श्रीदेवी को सफलता की गारंटी माना जाता था. ऐसे में निर्माता-निर्देशक उन्हें मुंह-मांगी रकम देने को तैयार रहते थे.
श्रीदेवी ने अपने 51 साल के फ़िल्मी करियर में तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था. उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जूली थी जबकि आखिरी फिल्म मॉम साबित हुई जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. मरने के बाद वह आखिरी बात फिल्म जीरो में दिखीं थीं जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया था.
श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. कई साउथ इंडियन फिल्मों में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.