रेखा से लेकर तब्बू तक, ये बॉलीवुड सेलेब्स सरनेम के इस्तेमाल से करते हैं परहेज!
रेखा से लेकर तब्बू तक, बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपना सरनेम इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं. यहां स्लाइड्स में जानें कौन-से सेलेब्स अपना पूरा नाम इस्तेमाल नहीं करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. एक्ट्रेस तमिल एक्टर और फिल्ममेकर जैमिनी गणेशन की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आने से पहले अपने नाम को छोटा कर लिया था.
तब्बू बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है. एक्ट्रेस का पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है. एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी हैं.
बॉलीवुड एक्टर रंजीत ने कभी भी अपने पूरे नाम का इस्तेमाल नहीं किया है. एक्टर का पूरा नाम वैसे रंजीत बेदी है.
एक्ट्रेस असिन ना पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है. असिन ने एक्ट्रेस बनने से पहले अपना नाम छोटा कर लिया था.
मशहूर एक्ट्रेस हेलेन का पूरा नाम कम ही लोग जानते हैं. एक्ट्रेस का पूरा नाम हेलेन ऐन रिचर्डसन है. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम छोटा कर लिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस वैजयंतीमाला का पूरा नाम वैजयंतीमाला रमण है. एक्ट्रेस ने फिल्मों में आने से पहले ही अपने नाम के आगे से सरनेम हटा लिया था.
श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन है. फिल्मों में छोटे नाम के चलन के कारण एक्ट्रेस ने अपना पूरा नाम इस्तेमाल नहीं किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -