Srivalli से 'Tu Hi Re सॉन्ग तक ... ये हैं बॉलीवुड के अब तक के सबसे महंगे गाने, जिन पर हुआ करोड़ों खर्च
हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की न सिर्फ फिल्म बल्कि 'पुष्पा' (Pushpa) के गानों ने भी खूब वाहवाही लूटी है. पुष्पा का 'श्रीवल्ली' (Srivalli) सॉन्ग का बुखार तो अभी भी दर्शकों से लेकर सेलिब्रिटी तक के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं . अल्लू अर्जुन और रश्मिका का 'श्रीवल्ली' सॉन्ग अब तक के सबसे महंगे गानों की लिस्ट में शुमार हो चुका है. आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर करोड़ों खर्च किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSrivalli Song: 'तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली' फिल्म 'पुष्पा' का ये हिंदी गाना बहुत ही फेमस हुआ है. 'पुष्पा' का श्रीवल्ली सॉन्ग जावेद अली ने गाया है, जबकि इसके बोल रकीब आलम ने लिखे हैं. पुष्पा के श्रीवल्ली सॉन्ग पर मेकर्स ने करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
Ram Chahe Leela Song: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला: गोलियों की रासलीला' का ये सॉन्ग 'राम चाहे लीला' प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है. 'राम चाहे लीला' सॉन्ग को बनाने में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत लगी है.
Tu Hi Re Song: रजनीकांत की फिल्म 2.0 का 'तू ही रे' सॉन्ग बॉलीवुड का अब तक का सबसे महंगा गाना है. फिल्म 2.0 का 'तू ही रे' गाने को तैयार करने में कुल 20 करोड़ रुपए की लागत लगी थी.
Malang Song: मलंग सॉन्ग आमिर खान की फिल्म धूम 3 का है. इस गाने में आमिर खान संग कैटरीना कैफ आइटम नंबर करती दिखी थीं. 'धूम 3' की मेकिंग पर 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
Party All Night Song: अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' का ये गाना मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह ने गाया है, 'पार्टी आल नाईट' सॉन्ग पर करीब 6 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -