SSR Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत को टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने ऐसे किया था याद, देखिए भावुक करने देने वाले ये नोट्स
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी आने वाली है. उन्होंने पिछले साल 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. यहां हम आपको टीवी इंडस्ट्री के उन दोस्तों के शोक संदेश के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्टर राज सिंह अरोड़ा ने भी सुशांत के लिए एक भावनात्मक और लंबी पोस्ट लिखी. उन्होंने एसएसआर के नए घर में हुई पार्टी को याद करते हुए लिखा, मैं क्या लिखूं भाई, तू ही बोल दे. हम सबसे अच्छे दोस्त या दोस्त नहीं थे जो फोन पर बात करते थे, लेकिन हम ऐसे दोस्त थे जो एक दूसरे को कलाकार के रूप में सम्मान देते थे, इससे पहले कि आप एक सुपरस्टार थे और पिछली बार जब हम मिले थे तो आपने मुझे अपने जन्मदिन के लिए घर बुलाया था, मुझे अभी भी याद है कि आपने कैसे प्रेस के सामने मुझे गले लगाया और मुझे अपने नए पेंटहाउस में ले गए। बाद में लगभग 3 बजे पार्टी के बीच में, मैं सिर्फ शतरंज की बिसात के पास बैठा था, आप मेरे पास आए और कहा कि चलो खेलते हैं, मैंने कहा ठीक है. आपने कहा वोडका शॉट्स और शतरंज. मैंने कहा नहीं, आपने कहा हां. मैंने कहा नहीं भाई और फिर आपने मुझे एक शॉट दिया और यह शुरू हुआ, मैंने आपको तीनों खेलों में हराया. सॉरी यार!
करणवीर बोहरा ने अपनी पत्नी तीजय सिद्धू और सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन में एक दिन का अंतर था. उन्होंने दोनों का बर्थडे एक साथ सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कैसे थी, उन्होंने उसके बार में बताया था. करणवीर बोहरा ने लिखा तीजय और सुशांत का बर्थडे में एक दिन का अंतर था और मुझे याद है अंकिता लोखंडे ने हमें उनके बर्थडे के लिए बुला रही थी और हमने एक साथ बर्थडे मनाने का फैसला किया था लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ और अब कभी नहीं होगा... भाई, मुझे यकीन है कि आप अपना संक्रामक प्यार और मुस्कान फैला रहे हैं .... लव यू ओम नमः शिवाय.
टीवी एक्टर महेश शेट्टी सुशांत के काफी करीबी दोस्त थे. दोनों साथ में कुर्ग में बायोफार्मिंग करने की प्लानिंग कर रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने लिखा,बहुत सारी चीजों का जवाब छूट गया और बहुत सारी बाती रह गईं. मैं तुम्हें इसके बारे में सबकुछ बताऊंगा, जब मैं तुम्हें दोबारा देखूंगा. बहुत अजीब सी फीलिंग है ये... अभी बहुत कुछ कहना है लेकिन में निशब्द हूं. कभी-कभी जीवन में, आप किसी से मिलते हैं और एक संबंध महसूस करते हैं जैसे कि आप उसे अपनी पूरी जिंदगी से जानते हैं. आपको एहसास होता है कि आपको भाई बनने के लिए उसी गर्भ से पैदा नहीं होना है. इस तरह हम मिले.. भाई की तरह मिले.
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने सुशांत के लिए एक छोटा लेकिन पॉवरफुल नोट लिखा। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे दिवंगत एक्टर ने उनकी रक्षा की. उन्होंने लिखा, 2008 से आपने अपनों की तरह मेरी रक्षा की. काश मैं भी ऐसा ही कर पाती.'
रश्मि देसाई ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया और लिखा, 'सुश! ये ठीक नहीं किया. एक प्रतिभाशाली, मेहनती, प्रतिभाशाली व्यक्ति और एक प्रिय मित्र. यह एक व्यक्तिगत नुकसान है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ सुशांत के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की.
बिग बॉस फेम विकास गुप्ता 'पवित्र रिश्ता' के सेट से एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखते हैं, ये वो वक्त था, जब मैंने लापरवाह, मजेदार और खुशमिजाज सुशु को देखा था. उसे किसी भी चीज की कोई फिक्र नहीं थी. वह भारतीय टेलीविजन के नंबर वन शो को छोड़ सकता था और हम हफ्तों तक कुछ नहीं कर सिर्फ चाय, कॉफी और बिस्किट पर योजनाएं बनाया करते थे. फिल्म बनाने के प्लान्स पर चर्चा करते थे. मुझे याद है कि उसने फिल्म औरंगजेब को ना कह दिया था क्योंकि उसे भाई का रोल मिला था. मुझे याद है कि उसने कहा था कि मैं यश राज को कैसे ना कहूं, लेकिन उसने ऐसा किया क्योंकि इस तस्वीर के बीचोबीच जो पागल सी लड़की दिख रही है, उसने सुशांत से कहा था कि तुम वही करो जिससे तुम्हें खुशी मिले, किसी चीज के बारे में जब निश्चित हो, तभी फैसले लो और अंकिता से ये सुनकर वह वैसे ही मुस्कुराने लगा था जैसे कि इस तस्वीर में मुस्कुरा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -