SSR Death anniversary: मुकेश छाबड़ा के सबसे करीबी दोस्त थे सुशांत सिंह राजपूत, फिल्ममेकर ने शेयर की ये Throwback तस्वीरें
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनकी कुछ थ्रौबैक तस्वीरें शेयर की हैं. वह इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्तों में थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश छाबड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है. उनका कहना है कि वह अब भी सुशांत सिंह राजपूत को बहुत याद करते हैं.
मुकेश छाबड़ा ने लिखा,ऐसा कुछ भी नहीं लगता है. तुमने जो शून्य छोड़ा है वह अभी भी बना हुआ है. यहां उम्मीद है कि मैं तुमको एक बार फिर देखूंगा. भाई तुम्हारी याद आती है.
मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत भाई जैसे थे. लंच से लेकर हाउस पार्टी और कॉमन फ्रेंड्स के साथ वेकेशन तक उन्होंने बहुत कुछ शेयर किया.
मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू मे कहा कि कैसे उनके माता-पिता सुशांत के साथ छोटे बेटे की तरह व्यवहार करते थे. उन्होंने कहा कि उनके निधन की खबर से वह अभी भी सदमे में हैं.
बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने ही सुशांत सिंह राजपूत को पहली बार फिल्म 'काय पो चे' में ब्रेक दिया था. इसमें उनके साथ राजकुमार राव और अमित साध भी थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -