एक्सप्लोरर
In Pics: स्टार्स जिनपर लग चुके हैं पत्नी या गर्लफ्रेंड को पीटने के आरोप, लिस्ट में सलमान खान भी शामिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/06525175383cbe2ff1c41b4562a9ac15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
pjimage_(2)
1/9
![अभिनेता करण मेहरा की एक्ट्रेस वाइफ निशा रावल ने उनपर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. इसके बाद ये ही फिल्मी सितारों के बीच घरेलू हिंसा का मुद्दा एक बार फिर से आग की तरह फैल रहा है. ऐसे में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर उनकी पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड ने घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/8e18bd965bd19c0cd4e4f3d4752e197a29abd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेता करण मेहरा की एक्ट्रेस वाइफ निशा रावल ने उनपर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. इसके बाद ये ही फिल्मी सितारों के बीच घरेलू हिंसा का मुद्दा एक बार फिर से आग की तरह फैल रहा है. ऐसे में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर उनकी पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड ने घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप चुकी हैं.
2/9
![सलमान खान- लिस्ट में पहला नाम है सुपरस्टार सलमान खान का. सलमान खान और ऐश्वर्या राय से ज्यादा शायद ही किसी दूसरे स्टार के इश्क के चर्चे आपने सुने हो. ऐसे में खुद एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि सलमान किस तरह उनपर हाथ उठाते थे. ऐश्वर्या के साथ साथ संगीता बिजलानी और सोमी अली भी सलमान खान के गुस्से के किस्से से सभी को रू-ब-रू करा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/eef09adff9ba31e1c932c26867c91cac4c924.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान- लिस्ट में पहला नाम है सुपरस्टार सलमान खान का. सलमान खान और ऐश्वर्या राय से ज्यादा शायद ही किसी दूसरे स्टार के इश्क के चर्चे आपने सुने हो. ऐसे में खुद एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि सलमान किस तरह उनपर हाथ उठाते थे. ऐश्वर्या के साथ साथ संगीता बिजलानी और सोमी अली भी सलमान खान के गुस्से के किस्से से सभी को रू-ब-रू करा चुकी हैं.
3/9
![ओमपुरी- दिवंगत अभिनेता ओमपुरी पर भी उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने घरेलू हिंसा के आरोप मंडे थे. ओमपुरी ने दो शादियां की थी. 1991 में उन्होंने अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से शादी की लेकिन ये शादी 8 महीने भी नहीं चली. 1993 में ओमपुरी ने जर्नलिस्ट नंदिता पुरी से शादी की. नंदिता पुरी से उन्हें एक बेटा भी है इशान पुरी. करीब 20 सालों तक दोनों की शादी सही चली लेकिन 2013 में नंदिता पुरी से भी वो अलग हो हए. उनकी पत्नी नंदिता ने ओम पुरी पर एक किताब लिखी थी. जिसमे उन्होंने उनकी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे. उस दौरान नंदिता ने ओमपुरी पर डॉमेस्टिक वॉयलेंस के आरोप भी लगाए थे. ये मामला पुलिस तक पहुंचा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/5b6b716b87cecf1636af29a431ec7b6be1d0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओमपुरी- दिवंगत अभिनेता ओमपुरी पर भी उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने घरेलू हिंसा के आरोप मंडे थे. ओमपुरी ने दो शादियां की थी. 1991 में उन्होंने अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से शादी की लेकिन ये शादी 8 महीने भी नहीं चली. 1993 में ओमपुरी ने जर्नलिस्ट नंदिता पुरी से शादी की. नंदिता पुरी से उन्हें एक बेटा भी है इशान पुरी. करीब 20 सालों तक दोनों की शादी सही चली लेकिन 2013 में नंदिता पुरी से भी वो अलग हो हए. उनकी पत्नी नंदिता ने ओम पुरी पर एक किताब लिखी थी. जिसमे उन्होंने उनकी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे. उस दौरान नंदिता ने ओमपुरी पर डॉमेस्टिक वॉयलेंस के आरोप भी लगाए थे. ये मामला पुलिस तक पहुंचा था.
4/9
![नवाजुद्दीन सिद्दीकी- नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने भी उनपर पिछले साल घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. गंभीर आरोप लगाते हुए आलिया सिद्दीकी उन्हें तलाक का नोटिस जारी किया था. हालांकि कुछ समय पहले खबरे सामने आई थी कि आलिया ने इस रिश्ते को एक और मौका देना का मन बनाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/483278e7dd07c00418490cb84bfcce1cc5747.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी- नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने भी उनपर पिछले साल घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. गंभीर आरोप लगाते हुए आलिया सिद्दीकी उन्हें तलाक का नोटिस जारी किया था. हालांकि कुछ समय पहले खबरे सामने आई थी कि आलिया ने इस रिश्ते को एक और मौका देना का मन बनाया है.
5/9
![शालीन भनोट- अभिनेता शालीन भानोट पर उनकी एक्ट्रेस वाइफ दलजीत कौर ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. 2015 में ये कपल अलग हो गया था. फिलहाल दिलजीत सिंगल मदर के रूप में अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं. दलजीत बिग बॉस में भी दिखाई दे चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/7c55c429c8a25a438e96bb52c23823106075a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शालीन भनोट- अभिनेता शालीन भानोट पर उनकी एक्ट्रेस वाइफ दलजीत कौर ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. 2015 में ये कपल अलग हो गया था. फिलहाल दिलजीत सिंगल मदर के रूप में अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं. दलजीत बिग बॉस में भी दिखाई दे चुकी हैं.
6/9
![संजय खान- 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान और संजय का अफेयर जिस समय चल रहा था उस समय संजय के तीन बच्चे थे. दोनों ने साल 1978 में जैसलमेर में शादी कर ली थी, जो एक साल भी नहीं चल पाई. एक्ट्रेस ने संजय पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी के सामने उनपर हाथ उठाया. लेकिन जीनत के सब आरोप को एक्टर ने गलत बताया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/0c5fa1060123ffcd91bcef9780b0e52b033df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय खान- 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान और संजय का अफेयर जिस समय चल रहा था उस समय संजय के तीन बच्चे थे. दोनों ने साल 1978 में जैसलमेर में शादी कर ली थी, जो एक साल भी नहीं चल पाई. एक्ट्रेस ने संजय पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी के सामने उनपर हाथ उठाया. लेकिन जीनत के सब आरोप को एक्टर ने गलत बताया था.
7/9
![आदित्य पंचोली- अपने करियर के शुरुआती दौर में कंगना का सबसे पहला अफेयर बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के साथ हुआ था. आदित्य कंगना से उम्र में 20 साल बड़े थे. दोनों कई सालों तक लिव इन में भी रहे थे. आदित्य पहले से शादीशुदा थे. उनकी पत्नी एक्ट्रेस जरीना वहाब हैं. इसके साथ ही वह दो बच्चे के पिता हैं लेकिन इसके बावजूद आदित्य ने कंगना के साथ नजदीकी बढ़ाई और उनके साथ रिलेशनशिप में रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/9efe1528d382a9929f8a5d4a4f0cf39076308.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदित्य पंचोली- अपने करियर के शुरुआती दौर में कंगना का सबसे पहला अफेयर बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के साथ हुआ था. आदित्य कंगना से उम्र में 20 साल बड़े थे. दोनों कई सालों तक लिव इन में भी रहे थे. आदित्य पहले से शादीशुदा थे. उनकी पत्नी एक्ट्रेस जरीना वहाब हैं. इसके साथ ही वह दो बच्चे के पिता हैं लेकिन इसके बावजूद आदित्य ने कंगना के साथ नजदीकी बढ़ाई और उनके साथ रिलेशनशिप में रहे.
8/9
![कुछ सालों तक सब ठीक रहा लेकिन फिर इनके बीच परेशानियां शुरू हो गईं. कंगना ने आदित्य पर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए. लिव इन में घरेलू हिंसा के आरोप लगाने के बाद कंगना ने आदित्य से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया. वहीं आदित्य ने कंगना के इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/504a1ee6c0cfecfb5842bbdb309d0a8d573c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ सालों तक सब ठीक रहा लेकिन फिर इनके बीच परेशानियां शुरू हो गईं. कंगना ने आदित्य पर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए. लिव इन में घरेलू हिंसा के आरोप लगाने के बाद कंगना ने आदित्य से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया. वहीं आदित्य ने कंगना के इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया.
9/9
![सूरज पंचोली- 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने ही घर में पंखे से लटककर जिया खान ने जान दे दी थी. जिया की मौत के पीछे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम सामने आया. जिया ने भी अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली को लेकर कई सारे खुलासे किए थे. उनके परिवार वालों ने भी सूरज पंचोली पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने और मारपीट का आरोप लगाया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सूरज पंचोली- 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने ही घर में पंखे से लटककर जिया खान ने जान दे दी थी. जिया की मौत के पीछे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम सामने आया. जिया ने भी अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली को लेकर कई सारे खुलासे किए थे. उनके परिवार वालों ने भी सूरज पंचोली पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने और मारपीट का आरोप लगाया था.
Published at : 02 Jun 2021 09:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)