एक्सप्लोरर
बेहद खूबसूरत था Sugandha Mishra की शादी का जोड़ा, ये था कलर कॉम्बिनेशन
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/531b4c48b7ec71c292e35b10918eeed8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![26 अप्रैल को ही सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी के एक हफ्ते बाद सुगंधा ने फैंस को शादी की झलकियां वीडियो और तस्वीरों के जरिए दिखाई है. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/d3c5a19c7480b82be49a08ed47d68029b305e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
26 अप्रैल को ही सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी के एक हफ्ते बाद सुगंधा ने फैंस को शादी की झलकियां वीडियो और तस्वीरों के जरिए दिखाई है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/6
![इन तस्वीरों में सुंगधा और संकेत काफी खुश तो नजर आ ही रहे हैं और साथ ही लग रहे हैं बेहद खूबसूरत भी. खासतौर से सुगंधा का वेडिंग आउटफिट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/f845a351f486a559648104e3bb61c8802c8e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में सुंगधा और संकेत काफी खुश तो नजर आ ही रहे हैं और साथ ही लग रहे हैं बेहद खूबसूरत भी. खासतौर से सुगंधा का वेडिंग आउटफिट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
3/6
![यूं तो हर दुल्हन की पसंद होती है लाल लहंगा. लेकिन सुगंधा ने अपनी शादी में कुछ अलग ट्राई किया. वो लाल रंग के जोड़े में नहीं बल्कि जिंदगी के इस खास मौके के लिए उन्होंने लाइट शेड्स ब्राइ़डल आउटफिट को चुना. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/9996134fbfcff166f20f9f676dcc26a642df0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो हर दुल्हन की पसंद होती है लाल लहंगा. लेकिन सुगंधा ने अपनी शादी में कुछ अलग ट्राई किया. वो लाल रंग के जोड़े में नहीं बल्कि जिंदगी के इस खास मौके के लिए उन्होंने लाइट शेड्स ब्राइ़डल आउटफिट को चुना. (फोटो - इंस्टाग्राम)
4/6
![सुगंधा ने क्रीम और लाइट पिंक के कॉम्बिनेशन का डिजाइनर लहंगा पहना, जिस पर बहुत ही खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है. जो तस्वीरें सुगंधा ने शेयर की उसमें उनके खूबसूरत लहंगे की झलक साफ दिखाई दे रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/9f706f9a96c695e8e2f3c1310dad559a61975.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुगंधा ने क्रीम और लाइट पिंक के कॉम्बिनेशन का डिजाइनर लहंगा पहना, जिस पर बहुत ही खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है. जो तस्वीरें सुगंधा ने शेयर की उसमें उनके खूबसूरत लहंगे की झलक साफ दिखाई दे रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
5/6
![सुगंधा जहां जालंधर की हैं तो वहीं संकेत मराठी हैं और महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं. वहीं शादी के मौके पर संकेत महाराष्ट्रियन तरीके से तैयार हुए. और इस लुक के साथ उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/b9e7e912f0e4b186ef6c562459ce05f9fd10a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुगंधा जहां जालंधर की हैं तो वहीं संकेत मराठी हैं और महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं. वहीं शादी के मौके पर संकेत महाराष्ट्रियन तरीके से तैयार हुए. और इस लुक के साथ उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
6/6
![इस लहंगे के साथ सुगंधा ने काफी हैवी ज्वैलरी कैरी की. माथा पट्टी, नेकलेस, ईयरिंग सब कुछ काफी यूनिक था. अब सोशल मीडिया पर इस नई नवेली दुल्हनियां के चर्चे खूब हो रहे हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/36acc9eefab5a3d6328d76744e910b4856879.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लहंगे के साथ सुगंधा ने काफी हैवी ज्वैलरी कैरी की. माथा पट्टी, नेकलेस, ईयरिंग सब कुछ काफी यूनिक था. अब सोशल मीडिया पर इस नई नवेली दुल्हनियां के चर्चे खूब हो रहे हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 03 May 2021 03:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)