Kapil Sharma के साथ काम करने को लेकर Sunil Grover ने कही ये बड़ी बात, जानें कब दिखेंगे साथ?
कभी गुत्थी तो कभी डॉ. मशहूर गुलाटी... कॉमेडी नाइट्स विद कपिल हो या फिर द कपिल शर्मा शो सुनील ग्रोवर ने दोनों ही शो में अपनी मौजूदगी से ये अहसास कराया कि वो हमेशा बेस्ट थे और बेस्ट रहेंगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन कई सालों से वो कपिल शर्मा के साथ किसी भी शो में नजर नहीं आए हैं और दर्शक इन्हें साथ देखना काफी पसंद करते हैं. काफी समय से दोनों को साथ लाने की कोशिश भी हो रही है और काफी खबरे भी सुनने में आ रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं अब खुद सुनील ग्रोवर ने ये बता दिया है कि वो कपिल के साथ काम करेंगे या नहीं और करेंगे तो दर्शक इन्हें साथ कब देख पाएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने इस पर खुलकर बात की. (फोटो - सोशल मीडिया)
सुनील ग्रोवर से जब पूछा गया कि उन्हें और कपिल शर्मा को दर्शक साथ में कब देखेंगे तो उन्होंने बताया कि फिलहाल वो साथ नहीं दिखेंगे क्योंकि उनके पास ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है. फिलहाल सभी अपनी अपनी जिंदगी में अलग अलग काम कर रहे हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर फ्यूचर में कोई ऐसा प्रोजेक्ट उन्हें मिलता है तो वो साथ में जरूर दिखेंगे. कुछ आपसी विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
इन दिनों सुनील ग्रोवर अपनी अपकमिंग सीरीज़ सनफ्लावर को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं. ये जी5 पर शुक्रवार को रिलीज होगी. फिल्म में ह्यूमर के साथ साथ थ्रिल का तड़का भी लगाया गया है. ट्रेलर में सुनील ग्रोवर का रोल काफी दिलचस्प लग रहा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -