सनी-बॉबी देओल के साथ कैसे हैं हेमा मालिनी के के रिश्ते? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ी हैं जिन्होंने हर सीमा पार कर एक-दूसरे को अपनाया था. एक ऐसी ही जोड़ी है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की. दोनों ने शादी करने के लिए धर्म तक बदल लिया था. हालांकि इसका काफी विरोध भी हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी. उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर से 1957 में की थी. प्रकाश और धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजिता देओल हैं. हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र को दो बेटी हुई थीं.
हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र के पारिवारिक मामलों से जुड़ी खबरें भी सामने आईं, लेकिन हेमा मालिनी इनसे हमेशा इनकार करती रहीं. हेमा मालिनी ने अपनी आत्मकथा 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान भी इसका जिक्र किया था.
हेमा मालिनी ने कहा था, 'सब यही सोचते हैं कि हमारा रिश्ता कैसा है? तो मैं बता दूं कि यह बहुत प्यारा और सौहार्दपूर्ण है. जब भी जरूरत पड़ती है सनी देओल हमेशा धरमजी के साथ मेरे पास मौजूद रहते हैं.'
एक अन्य इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तो उनका हालचाल पूछने घर पहुंचने वाले पहले शख्स कोई और नहीं बल्कि सनी देओल ही थे. सनी ने ये भी सुनिश्चित किया था कि डॉक्टर मेरा सही इलाज कर भी रहे हैं या नहीं.
हेमा मालिनी ने बताया था कि किसी के भी जीवन में सबकुछ परफेक्ट नहीं होता. कई बार हम ऐसी चीजों की कल्पना कर लेते हैं जो पूरी कर पाना भी मुश्किल होता है. मुझे वो भी वो सबकुछ नहीं मिल पाया, जो मुझे चाहिए था.
हेमा मालिनी कई बार ये स्वीकार भी कर चुकी हैं कि उन्हें पहली ही नजर में धर्मेंद्र से प्यार हो गया था. हेमा ने कहा कि मुझे पता था कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं, लेकिन मैं उन्हें अपना दिल दे चुकी थी. इसके अलावा मैं ये कभी नहीं चाहती थी कि प्रकाश कौर और धर्मेंद्र अलग हों.
सनी देओल और बॉबी देओल अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट किए जाते हैं. सनी देओल अपने इंस्टाग्राम पर भी प्रकाश कौर के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. सनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां के सपोर्ट की वजह से ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -