एक्सप्लोरर
Sunny Leone और Daniel Weber का ये स्ट्रिट स्टाइल देगा अलग कपल गोल्स, कंफर्टेबल लेकिन फैशनेबल

सनी लियोनी-डेनियल वेबर(फाइल फोटो)
1/5

सनी लियोनी (Sunny leone) का नाम बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में शुमार है. सनी लियोनी पिछले काफी समय से भले ही किसी फिल्म में नजर ना आई हों, लेकिन वो कभी अपने स्टाइल से तो कभी अपनी क्यूट फैमिली की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों जहां एक्ट्रेस का पिंक जॉगर सेट में कैजुअल लुक छाया हुआ था वही आज उनका और उनके पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) का स्ट्रिट स्टाइल चर्चाओं में छाया है.
2/5

वैसे तो बॉलीवुड कपल्स अक्सर फैंसी या फिर एथनिक लुक में ही रहना पसंद करते हैं, लेकिन सनी लियोनी और उनके पति डेनियल का ये स्ट्रिट स्टाइल फैशन के मामले में एक अलग कपल गोल्स दिखाता है. जिसने सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं.
3/5

सनी लियोनी ने जहां येलो कलर की हुडी के साथ ब्लैक जॉगर और बूट्स पहने है. डेनियल ने ऑरेंज हुडी और जॉगर सेट पहना हुआ है. वाकई डेनियल और सनी ये दिखा रहे हैं कि आखिर एक फैशनेबल लुक कैसे कंफर्टेबल हो सकता है.
4/5

सनी लियोनी अपने 3 बच्चों और पति डेवियर के साथ अक्सर देश से बाहर छुट्टियां मनाने जाती हैं. वो आए दिन पैपराजी के कैमरे में कैद होती रहती हैं. सनी लियोनी अपने फैमिली के साथ जिस तरीके से टाइम स्पेंड करती है, फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
5/5

सनी लियोनी ने रियलिटी शो बिग बॉस से बॉलीवुड का सफर शुरू किया था. अब सनी को हर कोई जानता है, लेकिन उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को भी कई इंटरव्यूज़ में बताया है. सनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी.
Published at : 09 Nov 2021 08:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion