Sunny Leone House Pics: दो आलीशान घरों में महारानी की तरह रहती हैं सनी लियोनी, देखें Inside तस्वीरें
सनी लियोनी ने अपनी क्यूटनेस और कमाल की डांसिंग स्कील से सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्टिंग कर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इसके साथ ही वो इंटरनेट सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले एक्ट्रेस भी है. आज हम आपको सनी लियोनी के दो खूबसूरत और आलीशान घरों की सैर करवाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सनी ने कुछ वक्त पहले ही मुबंई में एक शानदार फलैट खरीदा है. उनका ये फ्लैट अंधेरी के अंटलांटिस की 12वीं मंजिल पर है. जिसे उन्होंने करीब 16 ककोड़ रुपए में खरीदा है.
सनी का ये फ्लैट 3 बेडरूम का है. जहां से समुद्र का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. बता दें कि इससे पहले सनी अपने पति के साथ काफी लंबे वक्त से होटलों में रह रही थी. जो काफी असुविधाजनक था.
मुंबई में सनी लियोन के घर के पास बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन ने भी एक नया 5,184-वर्ग फुट का शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. ये अपार्टमेंट कथित 27वीं और 28वीं मंजिल पर है और उसकी कीमत 31 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा सनी लियोन ने अपने 36वें जन्मदिन पर लॉस एंजेलिस में भी अपना बंगला खरीदा है. ये विशाल बंगला शर्मन ओक्स में स्थित है. बता दें कि ये एरिया हॉलीवुड सितारों की सेलिब्रिटी हवेली के लिए जाना जाता है.
सनी का ये बंगला पांच बेडरूम का है. इसमें एक बगीचे, एक होम थिएटर और एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है.
सनी का ये बंगला पांच बेडरूम का है. इसमें एक बगीचे, एक होम थिएटर और एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है.
सनी और डेनियल का ये घर 43,600 वर्ग फुट या करीब एक एकड़ में फैला है. इस बंगले में एक विशाल डेक है जहां से लॉस एंजिल्स शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है.
एक इंटरव्यू में वेबर ने ये खुलासा किया था कि, सनी ने ये घर 2017 में खरीदा था.इस घर को सजाने के लिए उन्होंने सभी चीजें इटली और स्पेन से खरीदीं है. बता दें कि दोनों के इस घर की कीमत करीब 3.75 मिलियन डॉलर है.
बता दें कि सनी इन दिनों टीवी रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला को रणविजय सिंह के साथ होस्ट कर रही हैं. सनी सोशळ मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर सेट पर रणविजय के साथ की गई मस्ती की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -