Sunny Leone in Maldives: चांदी सी रेत पर दमका सोने सा बदन, देखने वाले कह उठे वाह
By : ABP Live | Updated at : 11 Jan 2022 10:21 PM (IST)
सनी लियोन (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7
मालदीव के समंदर किनारे रेत पर इन दिनों सोना दमक रहा है. सूरज की रोशनी में पिघल रही है सुंदरता और देखने वालों के होश फाख्ता हो गए हैं. अब नजारा ही ऐसा है तो कोई करें भी तो क्या. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7
मालदीव पहुंचीं सनी लियोन इस खूबसूरत आइलैंड की सुंदरता में अपने अथाह हुस्न से चार चांद लगा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7
नीले समंदर किनारे चांदी सी रेत पर सनी लियोन की खूबसूरती देख लहरें भी बेकाबू हैं. ख्वाहिश है हसीन मूरत को छू लेने की. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7
समंदर तो समंदर कलियां भी खिल उठी हैं सनी को देखकर. मानो इनमें जान सी आ गई हो. मुंबई से दूर सनी इन दिनों खूबसूरत आइलैंड मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7
वहां जाकर भी सनी ने छीन लिया है फैंस का चैन - ओ - करार. उनकी हुस्न की बिजलियां वहां से भी खूब गिर रही हैं जिनसे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया) (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7
सनी वैसे ही कातिल अदाओं का जादू अक्सर दिखाती हैं उस पर उनका ये अवतार अब दिल चीर रहा है. देखने वालो के बसकी अब बात नहीं रही और उनके सीने से निकल रही है… आह. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7
पर सनी इन सबसे बेफिक्र हैं और खूबसूरती के तीर यूं ही चलाती जा रही हैं. और उनके फैंस भी सनी के इन तीरों को सीने पर लेने के लिए तैयार बैठे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)