एक्सप्लोरर
Sunny Leone New House: सनी लियोन ने खरीदा ऐसा शानदार घर, तस्वीरें देखकर चौंधिया जाएंगी आंखे, पति डेनियल ने गोद में लेकर कराया गृह प्रवेश
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/79f75859c862b545d05b91885665576b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोन (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![सनी लियोन (Sunny Leone) कई लैविश प्रोपर्टी की मालकिन है और अब इस लिस्ट में एक और शानदार घर जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर सनी लियोन ने अपने नए आशियाने की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जो वाकई शानदार है. फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/443a8f39f179173b4059be2613ad88f5e463f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोन (Sunny Leone) कई लैविश प्रोपर्टी की मालकिन है और अब इस लिस्ट में एक और शानदार घर जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर सनी लियोन ने अपने नए आशियाने की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जो वाकई शानदार है. फोटो - सोशल मीडिया)
2/6
![सनी लियोन की इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि उनका ये नया घर कितना शानदार है. मेन गेट से लेकर अंदर की कई तस्वीरें सनी ने फैंस के साथ साझा की हैं. इस शानदार अपार्टमेंट की कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है. फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/68b6f09dc981dd50fa59cd520b4250a778e85.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोन की इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि उनका ये नया घर कितना शानदार है. मेन गेट से लेकर अंदर की कई तस्वीरें सनी ने फैंस के साथ साझा की हैं. इस शानदार अपार्टमेंट की कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है. फोटो - सोशल मीडिया)
3/6
![एक तस्वीर में उनके पति डेनियल घर के बड़े से ड्राइंग रूम में खड़े नजर आ रहे हैं. और इसकी सीलिंग पर शानदार झूमर भी नजर आ रहा है. यानि सनी के नए घर में काफी ओपन एरिया भी है जिसे काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/1b92ef4131e4e7450077c68f2d50346bd5879.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक तस्वीर में उनके पति डेनियल घर के बड़े से ड्राइंग रूम में खड़े नजर आ रहे हैं. और इसकी सीलिंग पर शानदार झूमर भी नजर आ रहा है. यानि सनी के नए घर में काफी ओपन एरिया भी है जिसे काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. फोटो - सोशल मीडिया)
4/6
![सनी लियोन ने नए घर में बड़े ही शानदार तरीके से एंट्री ली. उन्होंने गृह प्रवेश पति डेनियल की गोद में किया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है - भारत में अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. मुझे घर और जिंदगी से बहुत प्यार है और अपने तीन बच्चों के साथ ये नया घर केक पर आइसिंग की तरह है. फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/71b3e639f3ec4f11469150c3d8e57cf7b8ce9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोन ने नए घर में बड़े ही शानदार तरीके से एंट्री ली. उन्होंने गृह प्रवेश पति डेनियल की गोद में किया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है - भारत में अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. मुझे घर और जिंदगी से बहुत प्यार है और अपने तीन बच्चों के साथ ये नया घर केक पर आइसिंग की तरह है. फोटो - सोशल मीडिया)
5/6
![वहीं एक तस्वीर में सनी पति डेनियल और बच्चों के साथ नए घर में पिज्जा खाते हुए नजर आ रही हैं. और पीछे लगी बड़ी सी खिड़की से आप बाहर का शानदार नजारा भी देख सकते हैं. फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/c0cf35fb8c8576f6a28e7b5af42c0e509f6de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक तस्वीर में सनी पति डेनियल और बच्चों के साथ नए घर में पिज्जा खाते हुए नजर आ रही हैं. और पीछे लगी बड़ी सी खिड़की से आप बाहर का शानदार नजारा भी देख सकते हैं. फोटो - सोशल मीडिया)
6/6
![घर की दीवारों और दरवाजों का रंग व्हाइट और ऑफ व्हाइट रखा गया है जो इसे एक लैविश रूप दे रहा है. कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि सनी ने 5 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है. जो अंधेरी बेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में है. फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/0367ed2d571c957e3338e22d073dbef3976b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर की दीवारों और दरवाजों का रंग व्हाइट और ऑफ व्हाइट रखा गया है जो इसे एक लैविश रूप दे रहा है. कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि सनी ने 5 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है. जो अंधेरी बेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में है. फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 14 Jul 2021 06:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion