Sunny Wedding Anniversary: शादी की 10वीं सालगिरह पर पति डेनियल ने सनी लियोनी पर कर दी नायाब हीरो की बारिश, देखिए तस्वीरें
सनी लियोनी ने रियलिटी शो बिग बॉस से बॉलीवुड का सफर शुरू किया था. अब सनी को हर कोई जानता है, लेकिन उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को भी कई इंटरव्यूज़ में बताया है. सनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी लियोनी की शादी को अब 10 साल हो चुके हैं. इस दौरान डेनियल ने सनी लियोनी को कीमती तोहफा दिया है. सनी भी इससे काफी खुश हैं और उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैन्स को भी दी है.
सनी लियोनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी एनिवर्सिरी पर मुझपर हीरों की बारिश करने के लिए शुक्रिया. ये सच में सपना है. 10 शादी को और 13 साल साथ को. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि साथ शानदार जीवन का एक वायदा यहां पहुंचा देगा जहां हम आज हैं.'
ये कोई पहली बार नहीं है जब डेनियल ने सनी को स्पेशल फील करवाने के लिए इतना कीमती तोहफा दिया है. इससे पहले भी कई बार दोनों ऐसी तस्वीरें साझा कर चुके हैं.
सनी लियोनी ने भी बदले में डेनियल को एक शानदार ब्रेसलेट दिया है. डेनियल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इसकी तस्वीर शेयर करते हुए सनी का शुक्रिया अदा किया है.
सनी और डेनियल के तीन बच्चे हैं. सनी ने 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से निशा को गोद लिया था. सनी अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -