बेबी डॉल से बेबी मॉम तक, सोशल मीडिया से दूर कुछ ऐसा रहता है Sunny leone का लुक
सनी लियोनी मालदीव में अपने हुस्न की बिजलियां गिराती हुईं नजर आईं. उनकी नखरिली अदाओं ने फैंस के दिल को चीर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर का हाथ थामे एयरपोर्ट पर सनी काफी कैजुअल लुक में आईं नज़र
सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली सनी की पर्सनल ज़िंदगी पर नजर डाले तो मालूम पड़ता है कि वो अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ अच्छी मां भी हैं.
सनी लियोनी के इंस्टाग्राम पर 49 मिलियन फॉलोअर्स है और जल्द ही ये आंकड़ा 50 मिलियन तक भी पहुंच जाएगा.
काम के साथ-साथ परिवार को कैसे संभालना है सनी लियोन अच्छे से जानती हैं.
सनी 3 बच्चों की मां है जिनमें से निशा (Nisha Kaur Weber) को उन्होंने अडॉप्ट किया है तो वहीं अशर सिंह वेबर और नोआह सिंह वेबर ( Asher Singh Weber, Noah Singh Weber) की मां सनी सेरोगेसी के जरिए बनी.
सोशल मीडिया पर इनके लुक्स और असल जिंदगी में इनका ये बदला रूप देख फैंस इनके चार्म के दीवाने हुए बैठे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -