एक्सप्लोरर
Suno Chanda से लेकर Chupke-Chupke तक ये हैं रमजान स्पेशल पाकिस्तानी सीरियल, इस ओटीटी पर देखें
Ramadan Special Pakistani Serial: पाकिस्तानी सीरियल को ना सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि दुनिया के कई देशों में काफी पसंद किया जाता है. पाकिस्तानी सीरियल की इस वक्त भारत की आवाम भी काफी दीवानी है.

आज हम आपको कुछ ऐसे रमजान स्पेशल कॉमेडी सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको भी फुल हंसी को डोज मिलने वाला है. चलिए देखते हैं उनकी पूरी लिस्ट....
1/7

इकरा अजीज और फरहान सईद स्टारर 'सुनो चंदा' अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रमजान स्पेशल सीरियल रहा है. भारी डिमांड पर इसका दूसरा सीजन भी लाया गया था. ये शो के दोनों सीजन्स को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
2/7

'चौधरी एंड सन्स' भी कॉमेडी से भरपूर सीरियल है. इस शो में आयजा खान ने लीड रोल निभाया है. ये शो भी खास रमजान के लिए बनाया गया था. इसे आप यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं.
3/7

इस लिस्ट में अगला नाम भी आयजा खान के सीरियल का है. 'चुपके - चुपके' भी काफी कॉमेडी से भरपूर शो है. इस शो को भी पाकिस्तान और इंडिया में काफी पसंद किया गया है. इसके सारे एपिसोड्स यूट्यूब पर उलपब्ध हैं.
4/7

'हम तुम' भी रमजान स्पेशल शोज में से एक है. इस शो में सारा खान, रमशा खान, अहद रजा मिर और जुनैद खान लीड रोल में है. ये आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगा.
5/7

रमजान स्पेशल सीरीज में 'परिस्तान' भी टॉप शो में से एक है. कॉमेडी से भरपूर ये शो आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा. इसका लुफ्ट आप यूट्यूब पर उठा सकते हैं.
6/7

रियल लाइफ कपल आयजा खान और दानिश नूर स्टारर 'चांद तारा' को भी काफी पसंद किया गया है. इसे भी आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं.
7/7

इस लिस्ट में 'ताना बाना' का नाम भी शामिल है. इस शो की कहानी भी काफी मजेदार है. ये यूट्यूब पर मौजूद है.
Published at : 13 Mar 2024 08:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion