Super Flop Movies 2021: धांसू स्टारकास्ट के बाद भी ये 9 फिल्में हुईं साल 2021 में बुरी तरह से फ्लॉप, इंटरवल से पहले ही दर्शकों ने पकड़ लिया अपना सिर
Flop Movies 2021: साल 2021 में राधे (Radhe), बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2), हंगामा 2 (Hungama 2), रूही (Roohi), सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2), सरदार का ग्रैंडसन (Sardar Ka Grandson) समेत कई फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से कुछ ओटीटी (OTT) प्लेफॉर्म पर रिलीज की गईं तो कुछ ने थिएटर्स में दस्तक दी. कुछ फिल्मों पर तो दर्शकों ने खुब प्यार लुटाया लेकिन कुछ को देखने के बाद सिर पीट लिया. इस लिस्ट में कई सुपरस्टार्स की फिल्में भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhuj: The Pride of India: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 60 करोड़ के करीब था.
Roohi: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म रूही को भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया.
Hungama 2: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), परेश रावल (Paresh Rawal) और मीजान जाफरी (Meezaan Jafri) की फिल्म हंगामा 2 को IMDb पर महज 3.1 रेटिंग मिली.
The Girl on the Train: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म द गर्ल ऑन ट्रेन से फैंस को काफी उम्मीद थी हालांकि ये फिल्म भी सुपर फ्लॉप साबित हुई.
Bunty Aur Babli 2: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म बंटी और बबली 2 भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
Thalaivi: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म थलाइवी भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है. तीन हफ्तों में इस फिल्म ने करीब 12 से 14 करोड़ रुपये की कमाई की.
Sardar Ka Grandson: अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत सिंह (Arjun Kapoor And Rakul Preet Singh) की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन का प्लॉट बहुत ही ज्यादा बोरिंग था. दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया.
Satyameva Jayate 2: जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)की फिल्म सत्यमेव जयते 2 को 60 करोड़ की लागत से बनाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही.
Radhe: Your Most Wanted Bhai- सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म राधे को IMDb पर बहुत ही कम रेटिंग मिली. दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के बाद अपना सिर पीट लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -