TV की इन संस्कारी बहुओं का Social Media पर आते ही हुआ काया पलट, लोगों का देखकर हुआ बुरा हाल
Surbhi Chandana- इश्कबाज फेम सुरभि चंदना भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी बोल्डनेस से अक्सर सोशल मीडिया का पारा हाई रहता है. और संस्कारी बहू का ऐसा रूप देख लोग सकते में आ जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNia Sharma- निया शर्मा ने कई शो में घरेलू सी लड़की का किरदार प्ले किया है लेकिन असल जिंदगी में उनका अंदाज देख लोग खूब आहें भरते हैं.
Devoleena Bhattacharjee- गोपी बहू की ये तस्वीर देख भला किसे अपनी आंखों पर यकीन आ सकता है? लेकिन ये भी सच है गोपी बहू का रोल साथ निभाना साथिया में देबोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया था लेकिन सीरीयल से इतर भी इनकी जिंदगी है.
Hina Khan- हिना खान भी किसी से कम नहीं हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है कि संस्कारी बहू अक्षरा रीयल लाइफ में काफी बिंदास हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस साइड दिखाती रहती हैं.
Rubina Dilaik- बॉलीवुड की छोटी बहू रुबीना दिलैक. अब इनके बारे में हम क्या कहें. इन्हें देखकर तो अच्छे अच्छो की बोलती बंद हो जाती है. क्योंकि इनका अंदाज ही कुछ ऐसा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -