साड़ी हो या सूट, हर तरह के ट्रेडिशनल Outfits में कमाल की लगती हैं Surveen Chawla, यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देखिए
अभिनेत्री सुरवीन चावला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ये अभिनेत्री हेट स्टोरी 2, पार्च्ड, 24 जैसी कई फिल्मों और सीरीज में नज़र आ चुकी हैं. वैसे तो सुरवीन बड़े पर्दे पर बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं लेकिन आज बात करते हैं इस अभिनेत्री के ट्रेडिशनल लुक और आउटफिट्स की...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये एक्ट्रेस जब भी साड़ी या सूट में नज़र आती हैं, अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती हैं. यकीन नहीं तो तस्वीरें देखें
साड़ी में उनकी ये तस्वीरें देखकर आप भी हमारी बात से इत्तेफाक रखेंगे.
लहंगा हो या फिर क्रॉप टॉप हो, सुरवीन को पता है कि उसे कैसे कैरी करना है.
पिछले दिनों सुरवीन ब्लू कलर के सूट में नज़र आईं. फैंस उनके इस लुक के कायल हो गए.
आउटफिट के साथ-साथ सुरवीन अपनी अदाओं से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं.
ये अभिनेत्री इन दिनों काम तो नहीं कर रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने अपडेट्स देती रहती हैं.
ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. काफी समय से फैंस को इंतजार है कि ये एक्ट्रेस कब पर्दे पर वापसी करेंगी.
पिछले दिनों जब सुरवीन Sequins साड़ी में नज़र आईं तो लोग उनपर से अपनी नज़रें नहीं हटा पाए.
काम की बात करें तो सुरवीन आखिरी बार वेब सीरिज Sacred Games में नज़र आईं थीं.
फिलहाल उनके फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार है.
(Photos- Surveen Chawla Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -